Exam पटना: एक तरफ बिहार में शिक्षा व्यवस्था चुस्त और दुरुस्त बनाने के लिए राज्य सरकार और शिक्षा विभाग एक से एक योजनाएं लागू कर रहे हैं। इतना ही नहीं शिक्षा विभाग बीच बीच में शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों को निर्देश भी जारी करता है लेकिन अधिकारियों के उदासीन रवैये को देखकर प्रतीत होता है कि उन्हें न तो शिक्षा से मतलब है और न ही शिक्षा विभाग के निर्देशों से। ऐसा ही कुछ मामला सामने आया है बेगूसराय से।
Highlights
Exam के दौरान बज रहा था अश्लील गाना
दरअसल शुक्रवार से कक्षा 9 की वार्षिक Exam शुरू हुई है और इस Exam के लिए भी शिक्षा विभाग ने जिला शिक्षा पदाधिकारी समेत विद्यालयों के शिक्षकों के लिए कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए कई निर्देश जारी किया है बावजूद इसके अधिकारियों पर कोई असर नहीं पड़ा है। दरअसल बेगूसराय के मंसूरचक प्रखंड के नैपुर बहरामपुर में स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से एक वीडियो सामने आया है जहां नौंवी कक्षा की Exam के दौरान एक कक्षा में कोई भी अध्यापक नहीं हैं और बोर्ड के ऊपर एक मोबाइल में अश्लील गाना बज रहा है।
यह भी पढ़ें – CM की पहल पर हुई थी स्थापना, बाढ़ थर्मल पावर प्लांट के स्टेज 1 की तीसरी इकाई हुई सिंक्रोनाइज
इस दौरान छात्र बेख़ौफ़ हो कर एक दूसरे के साथ मिल कर प्रश्नों का उत्तर लिख रहे हैं। कुछ छात्रों के पास अपना भी मोबाइल भी है जो डेस्क पर रख कर इस्तेमाल कर रहे हैं। वीडियो में साफ दिख रहा है कि Exam के दौरान कक्षा में कुछ बेंच खाली है तो कुछ बेंच पर तीन तीन छात्र बैठे हुए हैं। इतना ही नहीं, कुछ छात्रों के पास कोई प्रश्नपत्र ही नहीं था और वे मनमर्जी से उत्तर लिख रहे थे।
बता दें कि कक्षा 9वीं की परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग के एसीएस डॉ एस सिद्धार्थ ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिख कर निर्देश जारी किया था कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो और पूर्ण रूप से कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजित कराई जाये।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें – Bihar Diwas समारोह के दौरान गांधी मैदान में बैठ कर घूम सकते हैं बिहार, IPRD ने की है ये खास व्यवस्था…