Bihar Jharkhand News

कैबिनेट विस्तार पर नीतीश नहीं तेजस्वी लेंगे फैसला

Facebook
Twitter
Pinterest
Telegram
WhatsApp

PATNA : बिहार में कैबिनेट विस्तार का फैसला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फैसला नहीं लेंगे बल्कि तेजस्वी यादव फैसला लेंगे. यह बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद जमुई में पत्रकारों के सवाल के जवाब में कही. उन्होंने कहा कि कैबिनेट विसतार का निर्णय डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव लेंगे. उनसे आप पूछ लीजिए कि क्या करना है क्या नहीं. हम तो इंतजार कर रहे हैं कि कोई फैसला करके बताएं.

मुख्यमंत्री नीतीश ने टेक दिये हैं तेजस्वी के सामने घुटने : विजय सिन्हा


विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कैबिनेट विस्तार पर नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कैबिनेट विस्तार का फैसला मुख्यमंत्री का अधिकार होता है, ऐसे में अगर इसका फैसला भी तेजस्वी यादव करेंगे तो ऐसे में मुख्यमंत्री पद की गरिमा कम होती है. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विवशता और लाचारी को देख कर दया आ रही है. एक समय था नीतीश कुमार की जिसकी पूरे बिहार में आनंद की और हर एक विभाग समीक्षा करते थे. अपने कलम से मंत्री के निर्णय को बदल देते थे.


तेजस्वी यादव 5-5 मंत्रालय की मलाई खा रहे हैंः विजय सिन्हा


तेजस्वी यादव को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि उनके पास 5-5 मंत्रालय है.

कहा कि अगर कैबिनेट विस्तार हो जाएगा तो बिहार के डिप्टी सीएम

तेजस्वी यादव विभाग की मलाई कैसे खाएंगे. वे यादव परिवार के पोषक हैं.

वह नहीं चाहते विभाग की मलाई का बंटवारा हो. बिहार के मुख्यमंत्री

नीतीश कुमार बेबसी और लाचारी में जी रहे हैं.

विजय सिन्हा ने कहा कि लाचारी में रहने से अच्छा है वे पद से इस्तीफा दे दें.

उन्होंने कहा कि बिहार में प्रशासनिक अराजकता है. अपराध तेजी से बढ़ रहा है. और मुख्यमंत्री कुछ नहीं कर पा रहे हैं. विकास के सारे काम रुक गये हैं.

Recent Posts

Follow Us