M-Y
भागलपुर: बिहार का राजनीतिक माहौल हमेशा ही गर्म रहता है और अब तो बिहार विधानसभा चुनाव भी नजदीक है ऐसे में बिहार की राजनीतिक गर्मी बढना तो निश्चित ही है। विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ ही राजनीतिक दलों में सरगर्मी भी तेज होने लगी है। एक तरफ सभी दलों के नेता बिहार की यात्रा पर निकल रहे हैं तो दूसरी तरफ बयानबाजी का भी दौर लगातार जारी है। ऐसे में बिहार की राजनीति में अपनी अलग ही पहचान रखने वाले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की पार्टी के समीकरण में अब सेंध लगने लगा है।
मामले में चिराग पासवान ने राजद नेताओं पर नाम लिए बगैर कटाक्ष किया और कहा कि दूसरी पार्टी के नेता कहते हैं कि हमारे पास एमवाई समीकरण है तो यह समीकरण मेरे पास भी है लेकिन मैं सबसे कहना चाहूंगा कि राजनीति के चक्कर में अपने आप को जातिवाद में न बांटें। दरअसल केंद्रीय मंत्री और लोजपा(रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान रविवार को भागलपुर पहुंचे थे। भागलपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से जातिवाद में न बंटने की अपील की।
भागलपुर के सबौर में नव संकल्प सभा सह मिलन समारोह का उद्घाटन करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने विकास की राजनीति की बात कही। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, कई नेता आयेंगे और आपको जाति और धर्म में बांटने की बात करेंगे। दूसरी पार्टी के लोग एमवाई समीकरण की बात करते हैं तो एमवाई हमारे पास भी है। अंतर है कि उनके एमवाई का मतलब मुस्लिम और यादव है जबकि हमारे एमवाई का मतलब महिला और युवा है।
चिराग पासवान जातिवाद में विश्वास नहीं रखता है। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने विकास की भी बात की और कहा कि आजादी के बाद कई राज्यों ने काफी तरक्की की लेकिन बिहार अभी भी पीछे हैं, हमें साथ मिल कर बिहार को भी विकसित करना होगा। चिराग ने बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट की बात करते हुए कहा कि आज हमारे यहां के युवा नौकरी और पढाई के लिए दुसरे राज्यों में जाते हैं लेकिन हमारी योजना है कि लोगों को पढाई, इलाज और नौकरी की व्यवस्था बिहार में ही हो। हमारा जल्द ही यह सपना पूरा होगा और हमें ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ के सपना को सच करना होगा।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Munger में युवक पर अपराधियों ने दिनदहाड़े की फायरिंग, पुलिस…
भागलपुर से सुशील की रिपोर्ट
M-Y M-Y M-Y M-Y M-Y M-Y
M-Y
Highlights




































