Wednesday, August 20, 2025

Related Posts

शराबबंदी वाले में Bihar में शराब ही नहीं शराब की खाली बोतलों की भी होती है तस्करी, जानें पूरा मामला…

नवादा: बिहार में पूर्ण शराबबंदी है और ऐसे में दूसरे राज्यों से अवैध शराब की तस्करी तो जोर शोर से की ही जा रही है अब एक नया मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार अवैध शराब के कारोबारी बिहार में बड़ी मात्रा में अवैध शराब का निर्माण भी करते हैं। अवैध शराब कारोबार मामले में नवादा में मद्य निषेध विभाग की टीम ने एक कोलकाता से पटना जा रही एक बस से हजारों की संख्या में शराब की खाली बोतल, ढक्कन और रैपर बरामद किया है। मद्य निषेध विभाग की टीम ने बस को जब्त करते हुए उसके चालक और खलासी को भी हिरासत में ले लिया है।

मामले में मद्य निषेद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि जिले के रजौली स्थित चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच के दौरान कोलकाता से पटना जा रही एक बस के छत पर रखे सामानों में ब्रांडेड शराब की हजारों खाली बोतल, ढक्कन और रैपर बरामद किया है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान सीग्राम कंपनी की खाली बोतल, बोतल का ढक्कन, बोतल पर चिपकाए जाने वाले रॉयल स्टैग और ब्लेंडर्स प्राइड का लेवल और ढक्कन पर लगाया जाने वाला क्यूआर कोड का स्टीकर बरामद किया गया है।

मद्य निषेध विभाग की टीम ने शीशा का खाली 1559,प्लास्टिक का 2974 बोतल, 3008 ढक्कन, 3044 लेबल, 2982 क्यूआर कोड बरामद किया है। इस दौरान बस के दो चालक और खलासी को हिरासत में लिया गया है। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि बस कर्मियों ने पूछताछ में बताया कि कोलकाता के बाबू घाट बस स्टैंड पर बुकिंग एजेंट ने यह सारा सामान बुक किया था और यह पटना के पहाड़ी पर स्थित कंपनी के बस स्टैंड से सज्जन कुमार नामक एक व्यक्ति के माध्यम से डिलीवरी देनी थी। मामले में मद्य निषेध विभाग ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-    Congress और राजद ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि

नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट

Bihar Bihar Bihar Bihar

Bihar

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe