गया : बीते दिन कोच थाना क्षेत्र के कमल बिगहा में पूर्व नक्सली हीरा यादव को घर के बाहर गोली मार हत्या कर देने मामले में फरार चल रहे कुख्यात नक्सली गोरेलाल रवानी को गया पुलिस और एसटीएफ के टीम ने संयुक्त रूप से गिरफ्तार किया है। कुख्यात नक्सली गोरेलाल यादव के गिरफ्तारी टेकारी थाना क्षेत्र के झिलमिल गांव के बाधार से गिरफ्तार किया गया। कुख्यात नक्सली गोरेलाल रवानी पर गया और औरंगाबाद में विभिन्न थाना क्षेत्र में 11 नक्सली मामले दर्ज है। नक्सली की गिरफ्तारी को लेकर गया पुलिस बड़ी सफलता मान रही है।
गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि कोच थाना क्षेत्र के कमल बीघा में पूर्व नक्सली हीरा यादव की गोली मारकर कर दी गई थी। इसमें पूर्व में चार नक्सली को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। जबकि गोरेलाल रवानी ने फरार चल रहे थे, जिसकी गिरफ्तारी की गई है। वहीं अन्य नक्सली की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है।
यह भी पढ़े : ऑपरेशन मुस्कान : गया पुलिस ने अबतक एक करोड़ के मोबाइल किया बरामद
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
आशीष कुमार की रिपोर्ट