Wednesday, July 16, 2025

Related Posts

E Detection पोर्टल से अब टॉल प्लाजा पर भी कटेगा चालान, अब तक वसूले…

[iprd_ads count="2"]

पटना: राज्य में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सरकार हर संभव कदम उठा रही है। इसी के तहत अब सरकार ने राज्य के सभी टॉल प्लाजा पर ई डिटेक्शन पोर्टल के माध्यम से चालान करना शुरू कर दिया है। ई डिटेक्शन पोर्टल के माध्यम से अनफिट गाड़ियों का चालान टॉल प्लाजा पर किया जाएगा। राज्य में इस पोर्टल की शुरुआत 7 अगस्त से शुरू कर दी गई है और इसके माध्यम से 07 अगस्त से 15 अगस्त के बीच में करीब साढ़े नौ करोड़ रूपये का चालान काटा गया है।

इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य है वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करवाना। जो भी वाहन चालक यातायात नियमो की अनदेखी करेंगे उनका चालान इस पोर्टल से किया जायेगा। इस पोर्टल के माध्यम से गाड़ी के निबंधन, बीमा, फिटनेस, प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि की अद्यतन जानकारी मिल जाती है। इन कागजातों में कमी पाए जाने पर संबंधित वाहन चालकों का अपने आप चालान कट जाएगा।

पोर्टल के माध्यम से बिना परमिट वाले वाहनों का भी आसानी से पता किया जा सकता है। इस प्रणाली को एनएच के टॉल प्लाजा के साथ ही पटना नगर निगम क्षेत्र सहित राज्य की सभी स्मार्ट सिटी में लागू करने की योजना बनाई जा रही है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-         CM Nitish ने बिहार का काफी विकास किया है, अभी जारी है विकास कार्य…- जमा खान

पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट

E Detection E Detection

E Detection