अररिया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने अगले बिहार दौरा पर एक और अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात देंगे। इस बात की जानकारी देते हुए अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल में सिमांचल बसता है। प्रधानमंत्री 15 सितंबर को अपने बिहार दौरा में सिमांचल इलाके को एक एयरपोर्ट और अमृत भारत ट्रेन की सौगात देंगे।
सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि पूर्णिया से पटना जाने वाली अमृत भारत ट्रेन अब पूर्णिया नहीं बल्कि जोगबनी से पटना से जाएगी। उन्होंने बताया कि मैंने इस संबंध में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस बात की मांग की थी जिसके बाद उन्होंने हमारी मांग पर अपनी सहमति प्रदान की और फोन कर इस बात की जानकारी दी। बता दें कि अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कुछ समय पहले रेल मंत्री से मुलाकात कर जोगबनी से अमृत भारत ट्रेन चलाने की मांग की थी।
यह भी पढ़ें – नीतीश कुमार के 20 वर्षों का कार्यकाल…, खगड़िया में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन में गरजे नेता…
उन्होंने मंत्री को बताया था कि अररिया, फारबिसगंज, जोकीहाट सहित पूरे सीमांचल क्षेत्र के लाखों लोगों की राजधानी पटना तक सीधी और तेज़ रेल कनेक्टिविटी की वर्षों से मांग रही है। जोगबनी एक महत्वपूर्ण रेल टर्मिनल है, जहाँ से नेपाल तक अंतरराष्ट्रीय आवाजाही होती है। ऐसे में वंदे भारत का संचालन यहाँ से शुरू होने पर यात्रियों की सुविधा के साथ-साथ व्यापार, पर्यटन और क्षेत्रीय विकास को नई गति मिलेगी।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें – किशोरी के साथ दुष्कर्म और हत्या के विरोध में सड़क जाम, आक्रोशित लोगों ने…
अररिया से राकेश कुमार भगत की रिपोर्ट