मथुरा : अब RSS का फोकस मुस्लिम बहुल गांवों पर भी होगा, लक्ष्य हर गांव में शाखा लगाने का। मथुरा में शुक्रवार से शुरू हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के दो दिवसीय अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक में अगले एक साल के लिए कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, संघ का उद्देश्य अब खास तौर पर हर गांव में पहुंचना है। स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि हर गांव में संघ की शाखा लगनी चाहिए। मुस्लिम गांवों पर भी फोकस होगा।
कार्ययोजना बनाने में RSS के नौ नवरत्न की रही अहम भूमिका
मथुरा में जारी RSS के अहम शिविर में अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक में दूरगामी योजना तैयार की गई है। तय कार्ययोजना को लागू कराने के लिए संघ के नवरत्नों को जिम्मेदारी दी गई है।
ये नौ पदाधिकारी बैठक के बाद इस एजेंडे को पूरे देश में विस्तृत रूप दिलाने का काम करेंगे।
इन नवरत्नों में RSS के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, सह सर कार्यवाह डा. कृष्णगोपाल, केसी मुकुंद, अरुण कुमार, रामदत्त चक्रधर, आलोक कुमार, अतुल लिमये, विशेष आमंत्रित सदस्य भैयाजी जोशी एवं संपर्क प्रमुख रामलाल शामिल हैं।
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने इन सभी के साथ बैठक कर पूरे एजेंडे पर विस्तार से साथी पदाधिकारियों से चर्चा की है।

कम संख्या में ही सही लेकिन हर गांव में गणवेश में स्वयंसेवकों का दिखना ही है अगला लक्ष्य
संघ के नवरत्नों यानी नौ बड़े पदाधिकारियों के बीच हुए मंथन ही तय किया गया कि ये ही नौ लोग तय एजेंडों को आगे लागू कराने में लीड भूमिका में होंगे जबकि बाकी पदाधिकारी, आनषांगिक संगठन और स्वयंसेवक सक्रिय भागीदारी करेंगे।
इसी क्रम में तय हुआ है कि संघ का उद्देश्य अब खास तौर पर हर गांव में पहुंचना है। स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि हर गांव में संघ की शाखा लगनी चाहिए। मुस्लिम गांवों पर भी फोकस होगा और इसके लिए कम ही सही पर इन गांवों में भी गणवेश पहले स्वयंसेवक अवश्य नजर आएं – यही लक्ष्य होगा।
इसी एजेंडे पर काम करने के लिए मथुरा में जारी शिविर के पहले पांच दिन लगातार मंथन चला। उन मंथनों के चले दौर में निकले निचोड़ के आधार पर संघ का आगामी एक वर्ष का पूरा एजेंडा तैयार किया गया है। शुक्रवार को छठवें दिन इसी पर विमर्श जारी है।
Highlights