Patna-भारत निर्वाचन आयोग देश के मतदाताओं के लिए नए तकनीकों का प्रयोग कर रही है. अब किसी भी मतदाता को वोटर आई कार्ड में किसी तरह के सुधार या नए चीज को जोड़ने के लिए दफ्तर का चक्कर लगाने की जरुरत नहीं है. भारत सरकार द्वारा मल्टीपल यूज़ के लिए नए ऐप का निर्माण किया गया है. जिसका नाम ERO Net है.
ERO Net से कर सकते हैं अपने मतदाता कार्ड में सुधार
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच आर श्रीनिवास ने बताया इस ऐप के जरिए कोई भी मतदाता अपने मतदाता कार्ड से जुड़ी हुई किसी तरह की संशोधन या बदलाव को अपने ही कंप्यूटर सिस्टम के माध्यम से आसानी से कर सकेगा. इस नए ऐप के जरिए पूरे देश के मतदाताओं को एक जगह जोड़ लिया गया है.
सभी विधानसभा और जिला मुख्यालयों के कंप्यूटर ऑपरेटरों को बुलाकर इस नई तकनीक का ट्रेनिंग दिया गया है.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि
इसके बाद अब सभी ऑपरेटर ने ऐप के फंक्शन से रूबरू हो चुके हैं
और इसका पूरा लाभ मतदाताओं तक पहुंचेगा.
यहां बता दें कि अभी मतदाताओं को अपने मतदाता कार्ड में किसी भी
संशोधन करवाने की अधिकारियों से संपर्क करना होता था.