RSS का लक्ष्य अब संघ की विचारधारा और सोच को हर गांव तक पहुंचाना, मंथन शुरू

मथुरा में शुक्रवार को RSS की बैठक में संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत।

मथुरा : RSS का लक्ष्य अब संघ की विचारधारा और सोच को हर गांव तक पहुंचाना, मंथन शुरू। मथुरा। मथुरा के परखम में चल रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शिविर में अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक शुरू हो गई है। इसमें संघ के 46 प्रान्त के 393 पदाधिकारी भाग ले रहे हैं। यह शिविर 20 अक्तूबर से शुरू हुआ था।

छठवें दिन शुक्रवार को शुरू हुई कार्यकारी मंडल की बैठक को अंतिम तौर पर संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत संबोधित करेंगे। शनिवार तक चलने वाली इस बैठक में RSS के एजेंडे को देश के कोने-कोने तक पहुंचाने के लिए मंथन होगा।

लक्ष्य है कि अगले एक साल देश के हर गांव तक RSS की विचारधारा और सोच को पहुंचाया जाए।

जातियों में बंटने से हिंदुओं को रोकना, मथुरा-ज्ञानवापी है RSS के एजेंडे में

मथुरा में जारी RSS के शिविर में पदाधिकारी पिछले 5 दिनों से लगातार एजेंडे पर मंथन करते रहे हैं और खुद सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत भी टोलियों के संग बैठक करते रहे हैं। मंडल की इस दो दिन की बैठक में आगे की कार्य योजनाओं पर मंथन होगा और अगले एक साल के लिए सभी लक्ष्य  को तय किया जाएगा। अहम नौ बिंदुओं पर एजेंडा तय हो चुका है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, संघ के एजेंडे के लिए तय हुए प्रमुख बिंदुओं में सामाजिक समरसता, हिंदुओं को जातियों में बंटने से रोकना, हर गांव में आरएसएस की उपस्थिति, मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुद्दा, ज्ञानवापी प्रकरण में संघ की भूमिका, इंटरनेट पर गलत सामग्री का प्रचार रोकना, मुस्लिम गांवों में भी संघ की उपस्थिति और संघ के कामकाज में युवाओं की भागीदारी शामिल हैं।

मथुरा में शुक्रवार को RSS की बैठक में प्रतिभाग करते संघ के पदाधिकारी।
मथुरा में शुक्रवार को RSS की बैठक में प्रतिभाग करते संघ के पदाधिकारी।

पंच परिवर्तन को लेकर समाज में हर वर्ग तक पहुंचने के लक्ष्य पर गहनता से जुटा RSS

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख नरेन्द्र कुमार ने बताया कि बैठक का समापन 26 अक्टूबर सायं 6.15 बजे होगा।

बैठक में विजयादशमी के पावन पर्व पर पूजनीय सरसंघचालक जी द्वारा प्रस्तुत विचारों तथा उनके उद्बोधन में उल्लेखित महत्वपूर्ण विषयों के अनुवर्तन हेतु योजनाओं तथा देश में वर्तमान समय चल रहे समसामयिक विषयों पर व्यापक चर्चा होगी। साथ ही प्रतिनिधि सभा में निर्धारित वार्षिक योजना की समीक्षा तथा संघ कार्य के विस्तार का वृत्तांत भी लिया जाएगा।

बैठक में संघ के शताब्दी वर्ष में कार्य विस्तार की योजना सहित अभी तक किए गए कार्यों की समीक्षा और पंच परिवर्तन (सामाजिक समरसता, कुटुम्ब प्रबोधन, पर्यावरण, स्व आधारित जीवन शैली और नागरिक कर्तव्य) को समाज में लेकर जाने पर चर्चा होगी। सभी कार्यकर्ता इसी गऊग्राम परिसर में निवास कर रहे हैं।

Share with family and friends: