अब बजेगी शहनाई, बैंड बाजा की मांग हुई तेज, बाजारों में लौटी रौनक
22 Scope News Desk : कार्तिक महिने की पूर्णिमां की समाप्ति के साथ में लग्न का मौसम शुरू हो गया है। हालांकि एकादशी के बाद से शुभ लग्न का मुहूर्त शुरू हो जाता है लेकिन 18 नवंबर से गुरु और शुक्र की अनुकूल स्थिति बन रही है। यही कारण है कि इस बार एकादशी के कुछ दिनों के बाद विवाह-संस्कार का शुभ समय आया है।

दिसंबर मध्य के बाद खरमास में लग्न रुकेगा और फिर 16 जनवरी से फिर शुरू होगा। विश्व पंचांग वाराणसी के अनुसार शुभ लग्न मंगलवार 18 नवंबर से और मिथिला विश्वविद्यालय पंचांग के अनुसार 20 नवंबर से लग्न शुरू हो रहा है। इसके साथ ही शादी-विवाह समेत सभी प्रकार के मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे।


मिथिला पंचांग के अनुसार नवंबर से जुलाई तक कुल 45 लग्न और वाराणसी पंचांग के अनुसार नवंबर से मार्च तक 37 शुभ मुहूर्त हैं। ज्योतिषियों के अनुसार हस्त नक्षत्र का विवाह लग्न अत्यंत शुभ माना जाता है। कन्या, तुला व मिथुन लग्न को भी आचार्यों ने बहुत ही शुभ माना है। हस्त नक्षत्र का विवाह लग्न अत्यंत शुभ माना जाता है।
मिथिला पंचांग के अनुसार शुभ मांगलिक कार्यों का मुहूर्त
नवंबर : 20, 21, 23, 24, 26, 27, 30 तारीख
दिसंबर 1, 4 व 5 तारीख
जनवरी : 29 तारीख
फरवरी : 5, 6, 8, 15, 19, 20, 22, 25, 26 तारीख
मार्च : 4, 9, 11, 13 तारीख
अप्रैल : 17, 20, 26, 30 तारीख
मई: 1, 6, 8, 10, 13 तारीख
जून: 19, 24, 25, 26, 28, 29 तारीख
जुलाई: 1, 2, 3, 6, 9, 12 तारीख
वाराणसी पंचांग के अनुसार लग्न की तारीख
नवंबर 18, 21, 22, 23, 24, 25,29, 30 तारीख
दिसंबर 1, 4, 5, 6,10, 12, 13 व 15 तारीख
फरवरी : 6,7, 8, 10, 12, 13, 14, 15, 19, 20, 21, 24, 25, 26 तारीख
मार्च 5, 7, 8, 9, 10, 11,13 तारीख

त्योहारी सीजन शुरू होते ही बाजारों में बढी मांग
त्योहारी सीजन को लेकर बाजार में इसका असर दिखने लगा है, हालांकि चुनाव के चलते अभी थोड़ी परेशानी है लेकिन कपड़े से लेकर सोना-चांदी के जेवर आदि के नये नये डिजाइनों की मांग बाजार में बढ़ गई है। वहीं हाल बैड बाजा से लेकर गांडियों की भी है। लक्जरी गांडियों की हाई डिमांड है। कपड़ा मंडी से लेकर जेवर मंडी में रौनक बढ गई है। खरीददारों की भीड़ से देर रात पर बाजार गुलजार रहने की संभावना है। इसको लेकर व्यापारियों ने भी तैयारी पुरी कर ली है।
ये भी पढ़े : बंपर वोटिंग से मची खलबली, पवन खेड़ा का एनडीए पर बड़ा आरोप, बोले – सरकारी फाईलों की हो रही चोरी
Highlights




































