पटना: बिहार शिक्षा विभाग ने एक बड़ा फैसला लिया है और अब विद्यालयों में छात्रों को दिए जाने वाला मध्याह्न भोजन अब विद्यालय प्रबंधन के अधिकार क्षेत्र से बाहर कर दिया है। शिक्षा विभाग की तरफ से जारी एक अधिसूचना के अनुसार अब स्कूल के प्रधानाध्यापक मध्याह्न भोजन का प्रबंधन नहीं करेंगे। अब मध्याह्न भोजन की जिम्मेवारी रसोइये और सहायक रसोइये की होगी। इसके लिए शिक्षा विभाग मध्याह्न भोजन व्यवस्थापक की नियुक्ति करेगा। फ़िलहाल यह योजना पायलट के रूप में बिहार के कुछ जिलों में ही शुरू की जाएगी।
यह योजना सबसे पहले मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गया, वैशाली, पूर्वी चंपारण, पूर्णिया, भागलपुर, लखीसराय और औरंगाबाद में शुरू की जाएँगी। इसके पीछे शिक्षा विभाग का कहना है कि इससे बच्चों और शिक्षकों का समय बचेगा जिससे वे पठन-पाठन पर अधिक ध्यान दे सकेंगे। इन जिलों में मध्याह्न भोजन का सामान खरीदने, बनवाने और बच्चों को खिलाने और रसोई की साफ सफाई की जिम्मेवारी दी जाएगी। बता दें कि अब तक यह सारी जिम्मेवारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक की होती है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- CM Nitish पहुंचे शारदा सिन्हा के आवास पर, पुष्प चक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
MDM MDM