नवादाः सद्भावना चौक के समीप एनएसयूआई के छात्रों ने नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. नवादा एनएसयूआई जिला अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद सूरज सिंह यादव ने कहा कि आज मानहानि केस में राहुल गांधी के विषय में गुजरात हाईकोर्ट के फैसले से हमें दुःख हुआ. महात्मा गांधी ने कहा था कि सत्य का मतलब सत्य बोलना मात्र नहीं है. सत्य का अर्थ है, सत्य की रक्षा के लिए सब कुछ दांव पर लगा देना और बड़ी से बड़ी कुर्बानी देकर भी सत्य से विचलित नहीं होना.
जयशंकर ने कहा कि राहुल गांधी ने सत्य की ऐसी ही कठिन राह पकड़ी है. हम सब उनके साथ हैं. इतिहास गवाह है कि चाहे जितनी परेशानियां आएं, चाहे जितनी परीक्षाएं हों, चाहे जितने षड्यंत्र किए जाएं, लेकिन अंत में जीत सत्य की ही होती है. उन्होंने कहा कि पुरे देश के युवा राहुल गांधी के साथ है. जीत सत्य की होगी साथ में सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे. जिसमें प्रदेश महासचिव राहुल कृष्णा, प्रखंड अध्यक्ष रोशन यादव, जिला महासचिव रवि कृष्णा, नगर उपाध्यक्ष गब्बर यादव, काजू यादव, राहुल कुमार, रोहित कुमार, गुड्डू कुमार, मौसम सिंह, गुलशन यादव, धीरज यादव, बिंदास भाई सहित कई छात्र नेता उपस्थित थे.