एनटीपीसी पकरी बरवाडीह परियोजना करेगा बड़कागांव मेगालिथ स्मारक का विकाश

बड़कागांव: एनटीपीसी की पकरी बरवाडीह परियोजना द्वारा बड़कागांव प्रखंड स्थित अति प्राचीन “मेगालिथ” स्मारक के विकास हेतु समर्पित रुपए तीन करोड़ रुपए में से पचास लाख की प्रथम किस्त आज उपायुक्त हजारीबाग को सौंप दी गई है। एनटीपीसी द्वारा यह सहयोग इस स्मारक स्थल के विकास के साथ ही बड़कागांव को एक पर्यटक नगरी के रूप में विकसित करने की आशा के रूप में सौंपा गया है।

सुप्रसिद्ध मेगालिथ खगोलीय विज्ञान का भारत के सबसे प्राचीन मेगालिथ में से एक है। अनुमानतः यह कम से कम 3000 साल पुराना है। प्राचीन काल में इसका उपयोग विषुव का निरीक्षण करने के लिए किया जाता था। इस स्थान पर दो प्रमुख मेन्हीर यानी खड़े पत्थर हैं, जो अंग्रेजी वर्णमाला के वी(V) आकार बनाते हैं।

विषुव के दिनों में, सूर्य इन दोनों पत्थरों के ठीक बीच में उगता है, जिससे एक शानदार दृश्य बनता है। उक्त जानकारी का आशय यह है कि यह ऐतिहासिक स्थल बड़कागाँव एनटीपीसी कोल परियोजना क्षेत्र के अंर्तगत आता है, जिसके संरक्षण तथा इस स्थल के विकास के लिए एनटीपीसी पकरी बरवाडीह ने आने वाले खर्च की पहली किस्त उपायुक्त नैंसी सहाय को सौंपी।

इससे पहले भी कंपनी के द्वारा आसपास के कई गांव में पक्की सड़कों का निर्माण, जल की व्यवस्था के लिए डीप बोरवेल, हैंड पंप इत्यादि दी गई है। इसके साथ ही परियोजना प्रभावित गांवों में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन एवं मुफ्त दवाइयां के अलावा बच्चों के प्रशिक्षण के लिए औद्योगिक एवं प्रशिक्षण केंद्र भी चलाया जा रहा है जहां पर सैकड़ो बच्चे प्रशिक्षित हो रहे हैं।

Share with family and friends: