Gumla- कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच प्रशासन की कोशिश शत प्रतिशत वैक्सीनेशन के लक्ष्य को प्राप्त करने की है. इसे के मद्देनजर प्रशासन अपनी पूरी ताकत झोंक रहा है, डोर टू डोर कैम्पेनिंग चलायी जा रही है. इसके साथ ही टीकाकरण से गुरेज करने वालों के प्रति प्रशासन की सख्ती भी बढ़ गई है.
डुमरी प्रखंड में टीकाकरण को रफ्तार देने के लिए चैनपुर एसडीओ सह डुमरी प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रीति किस्कू की सक्रियता चर्चा का विषय बन हुआ है.
शत प्रतिशत वैक्सीनेशन के लक्ष्य को पूरा करने के लिए एसडीओ प्रीति किस्कू अतिग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने से भी गुरेज नहीं कर रही हैं. उनके द्वारा अकासी , नवगाई, पुतरुंगी सहित सुदुरवर्ती गांवों और पंचायतों दौरा किया जा रहा है. हांलाकि, इस बीच अशिक्षा की वजह से वैक्सीन लेने से इंकार करने वाले भी मिल रहे हैं. पहले तो उन्हे समझाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन बात नहीं बनने पर कड़ाई बरतने से परहेज भी नहीं किया जा रहा है. कई बार तो जबरन वैक्सीनेशन करने की स्थिति भी बन रही है.
एक बार तो एसडीओ की मौजूदगी में ही टीकाकरण दल को एक बुजुर्ग व्यक्ति को टीका लगाने में काफी फजीहतों का सामना करना पड़ा. टीकाकरण के दौरान घर पहुंची टीम को बुजुर्ग ने अपनी बीमारी का हवाला देकर टीका लगावाने से इंकार कर दिया. काफी मान मनौव्वल के बाद भी बात नहीं बनी तो आखिरकाार जबरन टीका लगाया गया.
रिपोर्ट-रणधीर नीधी
जर्जर सड़क से अब लोगों को नहीं होगी परेशानी, प्रशासन की पहल से निर्माण कार्य शुरू