ऐ मोहब्बत तेरे अंजाम पे रोना आया…

नालंदा: शहर के अति सुरक्षित इलाके में दिन दहाड़े लड़की पर हुए एसिड अटैक मामले में न्या ट्विस्ट आ गया है। इस सनसनीखेज़ घटना के अड़तालिस घंटों के भीतर ही पुलिस ने जो खुलासा किया है वो घटना से भी ज्यादा सनसनीखेज़ है। पुलिस के मुताबिक इस घटना को लड़की की सहमति से उसके प्रेमी ने ही अंजाम दिया। पुलिस ने इस मामले में लड़की के प्रेमी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि लड़की का साजन कुमार नाम के युवक से पिछले 7 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है । दोनों शादी करना चाहते हैं परन्तु लड़की के परिजन शादी के लिए तैयार नहीं हैं । इसे देखते हुए  युवती और उसके प्रेमी ने मिलकर यह प्लान बनाया कि यदि एसिड से शरीर के कुछ भाग जला दिया जाए तब लड़की के परिजन शादी के लिए तैयार हो जायेगें। प्लान फाइनल होने के बाद 18 अगस्त को साजन ने अपने तीन फुफेरे भाई समेत  4 लड़कों को पटना के आलमगंज से बुलाया जिन्होने घटना को अंजाम दिया ।

नालंदा एसिड केस में बड़ा ट्विस्ट, प्रेमी के साथ मिलकर प्रेमिका ने खुद पर डलवाया एसिड

घटना के दिन भी साजन लड़की के साथ घूम रहा था । दरअसल इलाके में लगे सीसीटीवी ने पूरे मामले की पोल खोल कर रख दी है । आस पास लगे सीसीटीवी में कैद तस्वीरों में साफ दिख रहा है दो युवतियों के साथ साजन बड़ी पहाड़ी मोहल्ले की ओर जा रहा है। इसी बीच दो युवक विपरीत दिशा से आए और जग में रखें एसिड को लड़की पर फेंक कर फरार हो गए । तफ्तीश में ये खुलासा हुआ है कि दोनों 2017 में घर से भागे भी थे । मगर पारिवारिक दबाब के कारण लौट कर आ गए थे ।

गिरफ्तार आरोपियों में सोह सराय थाना इलाके के श्रृंगार हॉट मोहल्ला निवासी अमर साव का पुत्र साजन कुमार,  पटना जिले के आलमगंज थाना इलाके के गुड़ की मंडी निवासी प्रमोद साव का पुत्र छोटू कुमार और इसी थाना इलाके के पनानी मंदिर निवासी तिवारी साव का पुत्र रवि कुमार,रवि पांडेय ,चंदन कुमार शामिल है । घटना के बाद से लड़की का पटना में इलाज चल रहा है।

डायवोर्स की गुहार लगी रही है प्रमोद प्रेमी का टैटू गर्ल प्रभा

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 3 =