Ranchi : मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (JMMSY) में आ रही तकनीकी परेशानियों के बीच सीएम हेमंत सोरेन ने कई आला अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में कई वरीय पदाधिकारी, कई जिलों के उपायुक्त, सीएससी के कई वरीय पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक के दौरान सीएम ने वरीय अधिकारियों से योजना में आ रही तकनीकी परेशानी को लेकर जानकारी ली।
JMMSY : जरूरतमंद दीदी और बहनों को योजना का लाभ मिले सुनिश्चित करें
बैठक के बाद सीएम ने वरीय अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिये। इस दौरान सीएम ने अधिकारियों से कहा कि किसी भी जरूरतमंद दीदी और बहनों को योजना का लाभ लेने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े इसका ख्याल रखें। विभाग जल्द से जल्द दिशा-निर्देश जारी करें।
