अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर विकसित भारत संकल्प यात्रा वाहन को किया रवाना

गढ़वाः भारत सरकार के विभिन्न योजनाओं को आम जनों तक पहुंचाने एवं इन योजनाओं के लाभ संभावित लाभुकों को देते हुए शत-प्रतिशत आच्छादन प्राप्त करने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा दिनांक 07 दिसंबर 2023 से 26 जनवरी 2024 तक ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘ का आयोजन किया जा रहा है।

इसके तहत गढ़वा जिला अंतर्गत विकसित भारत संकल्प यात्रा 02 प्रचार वाहन के साथ शुरू किया जाना है, जिसमें प्रथम वाहन से दिनांक 07 दिसंबर 2023 से प्रारंभ किया जाएगा। यह यात्रा जिले के सभी पंचायत में किया जाना है।

भारत सरकार एवं राज्य सरकार के सहयोग से चल रहे योजनाओं यथा-स्वच्छता अभियान, आवश्यक वित्तीय सेवाएं, गैस कनेक्शन, गरीबों का आवास, भोजन/पोषण, स्वास्थ्य, पेयजल एवं शिक्षा आदि जैसी बुनियादी सुविधाओं का प्रचार-प्रसार लाभुकों एवं ग्रामीणों के बीच जागरूकता का कार्य करते हुए किया जाना है।

अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर वाहन को किया रवाना

आमजनों में उक्त योजनाओं की जानकारी एवं उनसे लाभान्वित होने के उद्देश्य से समाहरणालय परिसर से उप विकास आयुक्त राजेश कुमार राय व अध्यक्ष जिला परिषद, गढ़वा शांति देवी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर प्रचार रथ को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार हेतु रवाना किया है।

ये भी पढ़ें- शुक्रवार से मौसम के साफ होने की संभावना

साथ ही मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों व कर्मियों के बीच “-हमारा संकल्प विकसित भारत-” को लेकर शपथ ज्ञापन कराया गया, जिसमें शपथ लेते हुए कहा गया कि भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे, गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेकेंगे, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करेंगे, भारत की एकता को सुदृढ़ करेंगे और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करेंगे तथा नागरिक होने का कर्तव्य निभाएंगे।

उक्त कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला, प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर पदाधिकारी यो को नियुक्त करते हुए उनके दायित्व सुनिश्चित किये गयें हैं। इस संकल्प यात्रा में मुख्य रूप से फ्लैगशिप स्कीम्स फॉर रूरल अवेयरनेस के अंतर्गत 17 कल्याणकारी योजनाओं पर केंद्रित करते हुए प्रचार प्रसार कराया जाना है। इसके अंतर्गत मुख्यतः आयुष्मान भारत (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना), पीएम गरीब कल्याण योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, पीएम आवास योजना, पीएम उज्जवला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल (जल जीवन मिशन), SWAMITWA, जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम PRANAM एवं नैनो फर्टिलाइजर है।

इसके अतिरिक्त स्कीम्स फॉर अर्बन अवेयरनेस के अंतर्गत पीएम सम्मान निधि, पीएम विश्वकर्मा, पीएम उज्जवला, पीएम मुद्रा लोन, स्टार्टअप इंडिया-स्टैंड अप इंडिया, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान, पीएम ई-बस सेवा, पीएम भारतीय जन औषधि परियोजना, उजाला योजना, डिजिटल पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर, खेलो इंडिया, RCS-UDAN, वंदे भारत ट्रेन और अमृत भारत स्टेशन स्कीम, ट्रांसपोर्टेशन (AMRUT,)अटल मिशन फ़ॉर रिजुवेसन एंड अर्बन, सौभाग्य योजना आदि है।

साथ ही जनजातीय जिलों एवं प्रखंडों के अंतर्गत अतिरिक्त फॉक्स स्कीम पर भी विशेष फोकस किया जाना है इसके अंतर्गत सिकल सेल एनीमिया एलिमिनेशन मिशन, इनरोलमेंट इन एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल, स्कॉलरशिप स्कीम, फॉरेस्ट राइट टाइटल्स एवं वन धन विकास केंद्र आदि हैं।

विदित हो कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन गढ़वा जिले में दिनांक 07 दिसंबर 2023 से 26 जनवरी 2024 तक किया जाना है। इसके तहत गढ़वा जिले के विभिन्न प्रखंडों में प्रचार-प्रसार करने हेतु दो वाहनों की उपलब्धता कराई गई है।

ये भी पढ़ें- गिरिडीह पुलिस ने जिले के अलग-अलग थानों से 12 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार

वर्तमान में वाहन संख्या- WB 39B 1859 द्वारा दिनांक 07 दिसंबर 2023 से 13 दिसंबर 2023 तक मेराल प्रखंड में प्रचार-प्रसार कराया जाएगा। 13 दिसंबर से 15 दिसंबर तक चिनिया प्रखंड में, 16 दिसंबर से 20 दिसंबर तक रंका प्रखंड में, 20 दिसंबर से 21 दिसंबर तक बरगढ़ प्रखंड में, 22 दिसंबर से 23 दिसंबर तक भंडरिया प्रखंड में, 24 दिसंबर से 28 दिसंबर तक रमकंडा प्रखंड में, 28 दिसंबर से 29 दिसंबर तक डंडा प्रखंड में चलेगी।

29 दिसंबर से 07 जनवरी 2024 के बीच गढ़वा, 07 जनवरी से 10 जनवरी के बीच धुरकी, 10 जनवरी से 13 जनवरी के बीच डंडई, 13 जनवरी से 17 जनवरी मंझिआंव, 17 जनवरी से 19 जनवरी बरडीहा, 19 जनवरी से 24 जनवरी कांडी तथा 24 जनवरी से 26 जनवरी तक केतार प्रखंड में वाहन के माध्यम से योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर आमजनों को जागरूक करने का कार्य किया जाएगा।

Share with family and friends: