बोकारोः लोक आस्था का चार दिवसीय पर्व छठ को लेकर जिला प्रशासन ने सभी घाटों का निरीक्षण किया। छठ घाटों का निरीक्षण करते हुए बोकारो अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत ने बताया कि सभी घाटों का निरीक्षण किया जा रहा है, जिसमें बोकारो विधायक, सिटी डीएसपी, ट्रैफिक डीएसपी, नगर आयुक्त के साथ सेल प्रबंधन के अधिकारियों ने निरीक्षण किया।
ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री राजकुमार सिंह ने किया छठ घाटों का निरीक्षण
तालाबो में छठ व्रतियों को नहीं होगी परेशानी
उन्होंने कहा कि शहर के सभी घाटों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया जा रहा है। तालाब में जरूरत अनुसार पानी है या नहीं, किस तरह से साफ-सफाई की व्यवस्था की गई है, छठ व्रतियों के लिए सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि छठ वर्तियों के लिए जिला प्रशासन ध्यान रखेगी कि ट्रैफिक व्यवस्था भी दुरुस्त की जा रही है।
इसके साथ ही व्रतियों के लिए तालाब व घाटों के पास ही चेंजिंग रुम बनाया जाएगा। वही बोकारो विधायक ने बताया कि जिला प्रशासन की पूरी टीम छठ घाटों का निरीक्षण कर रही है ताकि छठ व्रतियों के साथ श्रद्धालुओं को भी किसी तरह की परेशानी न हो।
ये भी पढ़ें- छठ के साफ-सफाई को लेकर प्रशासन दिखी नदारद, घाटों पर लगा है कचरों का अंबार