Advertisment
Sunday, October 5, 2025

Latest News

Related Posts

वृद्ध ने किया कमाल, दिनदहाड़े लूट की कोशिश नाकाम, हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार

भागलपुर : भागलपुर में दिनदहाड़े दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां पोस्ट ऑफिस में पैसे निकालने पहुंचे वृद्ध विष्णु मंडल से हथियार के बल पर पैसे की छिनतई का प्रयास किया गया। हैरानी की बात यह रही कि यह घटना भागलपुर के ललमटिया थाना से कुछ ही दूरी पर स्थित पासी टोला पोस्ट ऑफिस में हुई। वृद्ध ने अदम्य साहस दिखाते हुए अपराधी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर गिरफ्तार करा दिया।

Goal 22Scope News

4 अपराधियों की गैंग ने वारदात की योजना बनाई थी – सिटी डीएसपी-2 राकेश कुमार

आपको बता दें कि अपराधी मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के करेला गांव निवासी सुभाष पंडित है। जिसके पास से एक देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। सिटी डीएसपी-2 राकेश कुमार ने बताया कि चार अपराधियों की गैंग ने वारदात की योजना बनाई थी। जिसमें एक को दबोच लिया गया है और बाकी की तलाश में छापेमारी की जा रही है। वृद्ध विष्णु मंडल की बहादुरी की पूरे इलाके में सराहना हो रही है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच में जुटी है।

यह भी देखें :

मंडप से दूल्हा हुआ फरार, फेसबुक से हुआ था प्यार

प्यार में इम्तिहान देना आम बात है लेकिन इम्तिहान के दिन ही प्रेमी फरार हो जाए तो प्रेमिका पर क्या गुजरती है इसका अंदाजा शायद ही आप लगा पाएं। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि भागलपुर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां पांच वर्षो से प्रेमी जोड़ा एक-दूसरे से प्यार करते थे। दोनो ने एक-दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाई थी। जिसके बाद दोनों की शादी तय हुई और लड़का बारात लेकर पहुंचा फिर जो हुआ आप सोच नहीं सकते हैं।

दीपा व सानू 5 साल से एक-दूसरे से प्रेम करता थे

बताया जा रहा है कि भागलपुर के डीएन सिंह घाट रोड की रहने वाली दीपा व मधेपुरा के चौसा का रहने वाला सानू पांच साल से एक-दूसरे से प्रेम करता थे। दोनों को फेसबुक के माध्यम से पहले दोस्ती हुई और दोस्ती प्यार में बदल गई। प्यार इतना गहरा हो गया कि एक दूजे के बिना जीने मरने तक कि कसमें खा ली। फिर क्या दोनों ने शादी का प्लान बनाया और शादी के लिए लड़का भागलपुर बरात लेकर पहुंच भी गया। लड़की की तरफ से गांव वालों को खाना खिलाकर और लोग लड़की कि शादी की रस्म में लगे हुए थे, तभी अचानक दूल्हा ही गायब हो गया।

Bha Dulha 22Scope News

दीपा ने लड़के के दोस्त से पूछा कि सानू तो उसने कहा अंदर ही होगा लेकिन वह गायब था

आपको बता दें कि दीपा ने लड़के के दोस्त से पूछा कि सानू तो उसने कहा अंदर ही होगा लेकिन वह गायब था, तभी सब आश्चर्य में पड़ गए। लड़के को कॉल लगाना शुरू किया तो फोन भी स्वीच ऑफ आ रहा था। लड़की इंतजार करती ही रह गई लेकिन लड़का उस रात नहीं पहुंचा। जब लड़का का फोन खुला तो और उससे पूछा तो उसने कहा कि डनैपिंग हो गई थी। जब अगले सुबह यानी दो जून को लड़का भागलपुर आता है तो ग्रामीणों ने उसे घेर लिया और पूछताछ करने लगे। तभी उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि आज के बाद ऐसी गलती नहीं होगी। हलांकि स्थानीय जनप्रतिनिधि ने मोर्चा संभाला और उन्होंने कहा कि लड़के के परिजन को बुलाकर बूढ़ानाथ मंदिर में शादी कराई जाएगी।

यह भी पढ़े : शिक्षकों के विवाद से विद्यालय रणक्षेत्र में हुआ तब्दील, प्रभारी प्राचार्य पर बदसलूकी का आरोप…

राजीव ठाकुर की रिपोर्ट

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe