WEST CHAMPARAN में वृद्ध महिला की मौत, पुत्र ने लगाया हत्या का आरोप

पश्चिम चंपारण: पश्चिम चंपारण के सिकटा में जमीनी विवाद में एक वृद्ध महिला की गला दबा कर हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना पश्चिम चंपारण के गोपालपुर थाना क्षेत्र के पुरैनिया डीह गांव की है जहां मंगलवार की सुबह एक वृद्ध महिला का शव उसके घर से बरामद हुआ। मृतिका की पहचान रामा भगत की पत्नी सुगिया देवी के रूप में की गई।

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव का पोर्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दी है। मामले में मृतिका के पुत्र ने गला दबा कर हत्या करने का आरोप लगाया है। मामले में मृतिका के परिजनों ने बताया कि हमलोग एक कट्ठा तेरह धुर जमीन खरीदे थे जिस पर हमारा करीब चार पोस्ट से कब्ज़ा है। वहीं उक्त जमीन एक अन्य व्यक्ति सहदेव राम का खतियानी जमीन है।

सोमवार की सुबह विरोधियो ने जमीन पर अपना मवेशी बांध दिया जिसका विरोध करने पर मारपीट की गई। मारपीट में दोनों पक्ष से दो लोग घायल भी हुए। रात में वृद्ध महिला उसी जमीन पर बने घर में सोने गई जिसकी रात में गला दबा कर हत्या कर दी गई।

मामले में गोपालपुर थानाध्यक्ष राजन कुमार ने बताया कि मृतिका व पड़ोसी सहदेव राम के बीच वर्षों से एक कट्ठा तेरह धुर जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। मामले में सोमवार की सुबह दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए थे जिसके बाद पुलिस हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ था। पुलिस के जाने के बाद फिर दोनों में जमकर मारपीट हुई जिसमें दो लोग जख्मी हो गए। घायलों को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है, फ़िलहाल आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन प्राप्त होने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

पश्चिम चंपारण से राजन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- औरंगाबाद की मोनिका BPSC में थी महिला टॉपर, UPSC परीक्षा में भी गाड़ा सफलता का झंडा

WEST CHAMPARAN WEST CHAMPARAN

WEST CHAMPARAN WEST CHAMPARAN

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img