औरंगाबाद की घटना पर तेजस्वी ने कहा- दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आज औरंगाबाद में हुए मॉब लिंचिंग मामले नाराजगी जतायी है। तेजस्वी यादव ने औरंगाबाद की घटना पर कहा कि प्रशासन वहां पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं और जल्द ही प्रशासन पूरे मामले पर सख्त कार्रवाई करेगी। मंत्री ने कहा कि जो भी दोषी होगा उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। औरंगाबाद में सोमवार को पार्किंग विवाद में चार लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी।

वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि पूरे देश में ऐसा कभी नहीं हुआ कि 70 दिन में 2:15 लाख से ज्यादा शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटा गया। बिहार में महागठबंधन की सरकार एकदम एकजुट है और पूरे मजबूती के साथ हमलोग काम कर रहे हैं। वहीं तेजस्वी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि खासतौर पर बिहार में बीजेपी का कोई स्कोप नहीं है।

अविनाश सिंह की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: