पटना : लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। सभी पार्टियां चुनाव में उतर चुकी है। लोकसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल पूरी तरह से सक्रिय हो गई है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने उम्मीदवारों को सिंबल दिया। लालू यादव के साथ विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। चार उम्मीदवारों को राजद का सिंबल मिला।
इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग पर राजद विधायक निहालुद्दीन ने कहा कि यह बातें लालू प्रसाद यादव, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और लेफ्ट के लोगों से पूछनी चाहिए। हम तो जैसे आप हैं वैसे हम हैं। आपके पास कैमरा है हमारे पास मोबाइल है। हम विधायक हैं। हमलोग कुछ नहीं जानते जिसको मिलेगा, हमलोग सिर्फ बाजा बजाएंगे। हमलोग राजद के विधायक खुद को नहीं समझते, हमलोग राजद के कार्यकर्ता हैं। लोकसभा में उम्मीदवारी पर बोले कि बड़ा-बड़ा ढोल के बीच में मेरी क्या मोल।
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
अविनाश सिंह की रिपोर्ट