Thursday, July 3, 2025

Related Posts

जाति जनगणना पर JDU ने कहा- प्रधानमंत्री को इस फैसले के लिए धन्यवाद

पटना : जनता दल यूनाइटेड (JDU) प्रदेश कार्यालय में जाति जनगणना को लेकर आज यानी एक मई को प्रेसवार्ता किया गया। प्रेसवार्ता में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी, जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद और प्रवक्ता व एमएलसी नीरज कुमार मौजूद रहे। उमेश कुशवाहा ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने दिखाया पूरा देश ने अपनाया। जातिगत गणना को लेकर बिहार में जो फैसला किया, उसको केंद्र सरकार ने पूरे देश में कराने का फैसला लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस फैसले के लिए धन्यवाद। नीतीश कुमार को साधुवाद उनके विजन को राष्ट्रीय स्तर पर लोग करने का काम किया। जदयू प्रदेश कार्यालय में आज जाति जनगणना पर मिठाई और पटाखे फोड़े गए।

जाति जनगणना पर JDU ने कहा- प्रधानमंत्री को इस फैसले के लिए धन्यवाद

प्रधानमंत्री ने जो जातिगत गणना कराने का फैसला लिया, सभी दलों ने किया स्वागत – विजय कुमार चौधरी

मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो जातिगत गणना कराने का फैसला लिया है, लगभग सभी दलों ने उसका स्वागत किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इसका स्वागत किया और प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया है। कांग्रेस और राजद अन्य कोई दल जबरदस्ती श्रेय लेने का प्रखंड कर रही है। फैसला नीतीश कुमार ने लिया था लेकिन उन लोगों ने समर्थन दिया था। समर्थन देने और नेतृत्व करने में फर्क होता है। 2020 में गणना हुई तो नीतीश कुमार के द्वारा यह आवाज उठाई गई थी। 2021 में जो गणना हो उसको सार्वजनिक किया जाए।

जाति जनगणना पर JDU ने कहा- प्रधानमंत्री को इस फैसले के लिए धन्यवाद

सर्वसम्मती से जब प्रस्ताव पारित हुआ था उस समय नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA की सरकार थी

विजय चौधरी ने कहा कि सर्वसम्मती से जब प्रस्ताव पारित हुआ था उस समय नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार थी। हम लोग गए थे और प्रधानमंत्री से मिले थे। जून 2022 में ये प्रस्ताव पारित हुआ था। 10 अगस्त को राजद के साथ सरकार बनी थी। यह लोग दिखाने के लिए श्रेय लेने में पड़े हुए हैं उन लोगों का कोई रोल नहीं है। राजद और कांग्रेस वाले करें हमारे कारण हुआ है उनकी क्या भूमिका रही है। उनका भूमिका बस यही था कि उन लोगों ने विरोध नहीं किया था। प्रधानमंत्री ने कठिनाई बताई थी आज सारे कठिनाइयों के बावजूद फैसला ले लिया यह स्वागत योग है। राहुल गांधी कांग्रेस ने विरोध किया था।

यह भी देखें :

2014 तक इन लोगों की सरकार थी तो यह लोग ने क्यों नहीं कराया – विजय चौधरी

उन्होंने कहा कि 2014 तक इन लोगों की सरकार थी तो यह लोग ने क्यों नहीं कराया। देश में गणना कराने का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी का रहेगा। बिहार में सफलतापूर्वक जातिगत गणना पूर्ण करने और अंतिम अंजाम तक पहुंचने का श्रेय हमेशा इतिहास में नीतीश कुमार का नाम दर्ज रहेगा। पूरे देश में रोशनी दिखाने का काम का श्रेय नीतीश कुमार का जाना चाहिए। जाति गणना कराने की बिहार से उठी और पूरे देश में इसकी रोशनी दिख रही है।

यह भी पढ़े : Big Breaking : जाति जनगणना कराएगी मोदी सरकार

महीप राज की रिपोर्ट