आस्था पर कोरोना भारी, कम संख्या में गंगा घाट पर पहुंचे श्रद्धालु

बेगुसराय/झरिया/साहेबगंज : कोरोना वायरस ने इस बार भी त्योहारों का मजा खराब किया है. आज मकर संक्रांति का स्नान है, लेकिन घाटों पर श्रद्धालुओं की संख्या में काफी कमी देखी गई. वहीं बेगूसराय के मुख्य गंगा घाटों में से एक सिमरिया और झमटिया गंगा घाट है, जहां कम संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं. कोरोना के मद्देनजर प्रशासन ने संक्रांति का पर्व घर में मनाने और गंगा घाटों पर भी भीड़ नहीं लगाने की अपील की थी.

22Scope News

इसको लेकर घाटों के समक्ष बड़ी संख्या में पुलिस की भी नियुक्ति की गई है. जिससे गंगा घाट पर जाने वाले श्रद्धालुओं को रोका जा सके. देखा जाए तो अन्य वर्ष मकर संक्रांति के मौके पर गंगा घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते थे और गंगा स्नान कर करते थे, लेकिन इस बार श्रद्धालुओं के नहीं आने से दुकानदार और पुजारियों पर भी खासा असर दिख रहा है.

22Scope News

अगर बात की जाए झारखंड की तो झरिया के दामोदर नदी के मोहलबानी मुक्ति घाट में सालो से चला आ रहा मकर संक्रांति के मेला पर भी ग्रहण लग गया है. वहीं दामोदर नदी में आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे श्रद्धालुओं को सुदामडीह थाना की पुलिस ने रोक दिया. प्रशासन द्वारा घर पर हीं त्योंहार मनाने की अपील की. मोहलबानी मुक्तिधाम पर संक्रांति के अवसर पर लाखों की भीड़ होती थी, लेकिन कोरोना के चलते गिने-चुने हीं लोग पहुंचे.

22Scope News

झारखंड राज्य के साहिबगंज से गुजरने वाली गंगा नदी में भी गंगा घाटों पर श्रद्धालु स्नान करने पहुंचे. हालांकि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर श्रद्धालुओं में काफी कमी नजर आये. गंगा स्नान करने आए श्रद्धालुओं ने बताया कि 14 जनवरी मकर संक्रांति के दिन स्नान करने का एक विशेष महत्व है. बता दें कि इस बार 14 और 15 जनवरी को मकर संक्रांति रहने के कारण भी लोग कम देखे गए.

रिपोर्ट : सुमित, अनिल, अमन

फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए सांसद राकेश सिन्हा ने दिए कोरोना किट

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *