Saturday, August 2, 2025

Related Posts

पूर्वांचल में हादसों का शुक्रवार, वाराणसी और गाजीपुर के भीषण हादसों में 9 महाकुंभ श्रद्धालुओं की मौत

वाराणसी : पूर्वांचल में हादसों का शुक्रवार, वाराणसी और गाजीपुर के भीषण हादसों में 9 महाकुंभ श्रद्धालुओं की मौत। पूर्वांचल यानी पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए आज शुक्रवार हादसों का रहा। सुबह – सुबह ही दो अलग-अलग भयंकर हादसों में महाकुंभ के 9 श्रद्धालुओं के मरने की पुष्टि हुई है।

पहला भयंकर सड़क हादसा वाराणसी में प्रयागराज वाले प्रमुख मार्ग यानि हाईवे पर हुआ जबकि दूसरा गाजीपुर जिले में हुआ।

वाराणसी में हुए हादसे में महाकुंभ में स्नान को जा रहे महिला समेत 5 श्रद्धालुओं की मौत गई जबकि गाजीपुर में हुए हादसे में महाकुंभ से लौट रहे 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई।

गाजीपुर में बिहार के 4 श्रद्धालुओं की मौत

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पूर्वी यूपी के वाराणसी और बिहार के बक्सर के बीच पड़ने वाले गाजीपुर जिले के बिरनो थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ। वहां वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन हाईवे पर प्रयागराज से लौट रही श्रद्धालुओं की कार गिट्टी लदे ट्रेलर से टकरा गई।

उस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। गाजीपुर हादसे में मरने वालों की पहचान बिहार के पूर्णिया जिला निवासी डॉ. सोनी यादव (32), दीपक झा (21), मोहम्मद सलाउद्दीन (40) और गायत्री देवी (60) के रूप में हुई है।

हादसे में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को महर्षि विश्वामित्र मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। गाजीपुर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गाजीपुर में हुआ हादसा कार चालक को झपकी आने की वजह से हुआ।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीएम मनोज कुमार, कासिमाबाद क्षेत्राधिकारी अनिल चंद्र तिवारी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचे। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

वाराणसी के मिर्जामुराद में हुए भयंकर हादसे के बाद का दृश्य।
वाराणसी के मिर्जामुराद में हुए भयंकर हादसे के बाद का दृश्य।

वाराणसी के मिर्जामुराद में हुए हादसे में 5 श्रद्धालुओं की मौत

यूपी के Varanasi जिले में शहर से प्रयागराज को जाने वाले प्रमुख मार्ग जीटी रोड पर शुक्रवार की सुबह हुए भयंकर सड़क Accident में 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। इनमें से 4 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत गई थी जबकि एक अन्य श्रद्धालु की मौत पर उपचार के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हो गई।

इस भयंकर Varanasi Accident में कई श्रद्धालुओं के घायल होने की सूचना है। सभी को अस्पताल भेजवाया गया है। इस वाराणसी Varanasi Accident की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन में से श्रद्धालुओं की लाशों को क्रेन की मदद से निकाला गया है।

कार में सवार आधा दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पाकर पहुंची Varanasi के मिर्जामुराद थाना की पुलिस ने एंबुलेंस से सभी घायलों को ट्राॅमा सेंटर भेज दिया।

बीएचयू ट्रामा सेंटर से मिली जानकारी के मुताबिक, उपचाराधीन घायल श्रद्धालुओं में ले दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

वाराणसी के मिर्जामुराद में हुए भयंकर हादसे में 5 महाकुंभ श्रद्धालुओं की मौत।
वाराणसी के मिर्जामुराद में हुए भयंकर हादसे में 5 महाकुंभ श्रद्धालुओं की मौत।

Varanasi Accident में मृत महिला का सिर हुआ धड़ से अलग

Varanasi Accident की भयावहता को बयां करने में पुलिस वाले भी अचकचा रहे थे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, Varanasi से प्रयागराज जाने वाले मार्ग पर  मिर्जामुराद क्षेत्र के रूपापुर गांव के समीप नेशनल हाईवे पर शुक्रवार की सुबह खड़े ट्रक में एक क्रूजर कार जा भिड़ी। हादसे में महिला समेत 5 लोगों की  मौत हो गई।

इस Varanasi Accident का शिकार हुई क्रूजर की स्पीड इतनी तेज थी कि एक महिला का सिर धड़ से अलग हो गया था। इस दर्दनाक हादसे में कार में एक महिला समेत 2 लोग फंसे रहे। पुलिस ने क्रेन से जब ट्रक में फंसी कार को बाहर निकाला तो देखा कि एक महिला का सिर ही उसके धड़ से अलग हो गया है।

वाराणसी के मिर्जामुराद में हुए भयंकर हादसे के बाद का दृश्य।
वाराणसी के मिर्जामुराद में हुए भयंकर हादसे के बाद का दृश्य।

समाचार लिखे जाने तक इस भयंकर Varanasi Accident के मृतकों और घायलों के नाम और पता का ब्योरा नहीं मिल पाया है। Varanasi के मिर्जामुराद में शुक्रवार की सुबह हुए इस भयंकर Accident के बाद रोहनियां से प्रयागराज जाने वाले प्रमुख मार्ग पर काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही।

हादसास्थल पर पहले जीवित बचे घायल श्रद्धालुओं को स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से बीएचयू के ट्रामा सेंटर भेजवाया। फिर पुलिस अधिकारियों ने हादसे की भयावहता को भांपते हुए तुरंत मौके पर क्रेन को मंगवाया। क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क के किनारे एक ओर करवाया गया। फिर सड़क की धुलवाई कराई गई।

भयंकर हादसे और लगे ट्रैृफिक जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डीसीपी गोमती प्रमोद कुमार और एडीसीपी गोमती आकाश पटेल ट्रैफिक को सुचारू करवाने में जुटे। समाचार लिखे जाने तक ट्रैफिक के सुचारू होने की जानकारी मिली है।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe