गांधी जयंती पर न्यायिक पदाधिकारियों ने की पदयात्रा, दिया जागरूकता का संदेश

जागरूकता के अभाव में लोग नहीं जानते अपने अधिकार- न्यायाधीश राम शर्मा

धनबाद : धनबाद के लोगों को कानून की जानकारी देने के लिए महात्मा गांधी की जयंती पर धनबाद के तमाम न्यायिक पदाधिकारी, जिला प्रशासन के पदाधिकारी, सिविल कोर्ट कर्मचारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता, पैरा लीगल वालंटियर और स्कूली बच्चे शनिवार को हाथ में बैनर पोस्टर लिए सड़क पर उतरे. पदयात्रा सुबह 7ः00 बजे सिविल कोर्ट कैंपस से शुरू होकर रणधीर वर्मा चौक होते हुए सिटी सेंटर गांधी चौक तक पहुंची.

गांधी चौक पर स्थित गांधी प्रतिमा पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश चेयरमैन जिला विधिक सेवा प्राधिकार राम शर्मा ने माल्यार्पण किया. वहीं प्रशासनिक पदाधिकारियों ने भी माल्यार्पण की. इस मौके पर न्यायाधीश राम शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर जिले में 2 अक्टूबर से लेकर 14 नवंबर तक आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. जिसकी शुरुआत आज पदयात्रा से हुई है.

ये है पूरा कार्यक्रम

उन्होंने लोगों से महात्मा गांधी के बताए रास्ते शांति, अहिंसा पर चलने का संदेश दिया. लोगों से कहा कि वह अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहें तभी उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मिल पाएगा. जानकारी के अभाव में लोग सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं. कर्त्तव्य योजना के तहत जेल में बंद बंदियों के परिवार को सरकारी लाभ दिलाया जाएगा.

उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर योजना के तहत जरूरतमंद लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम किया जाएगा. शक्ति योजना के तहत गरीब तबके के महिलाओं तक सामाजिक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा. निरोगी भवः योजना के तहत लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं प्रदान की जाएगी. चेतना योजना के तहत नशा के शिकार लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा. तृप्ति योजना के तहत गरीबों के खाद्य सुरक्षा संबंधी योजनाओं को दिलाया जाएगा. झालसा योजना के तहत सामाजिक न्याय से संबंधित सभी योजनाओं का लाभ उन्हें दिलाया जाएगा. शिशु प्रोजेक्ट के तहत अपने माता-पिता को होने वाले बच्चों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा.

उन्होंने बताया कि आज जिले के 10 प्रखंड व अंचल कार्यालय झरिया, निरसा, गोविंदपुर, बाघमारा, तोपचांची, बलियापुर, धनबाद, झरिया नगर निगम और सीनरी नगर निगम में न्यायिक पदाधिकारी, एनजीओ के लोग पारा लीगल वालंटियर और पैनल अधिवक्ता जाएंगे. वहां लोगों की समस्याओं को सुनेंगे और उनका निदान करेंगे.

इसे भी पढ़ें : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152वीं जयंती, पीएम मोदी सहित कई नेताओं ने राजघाट जाकर दी श्रद्धांजलि

इसे भी पढ़ें : शास्त्री की 118वीं जयंती पर पीएम मोदी सहित कई नेताओं ने किया नमन, जानिए कैसे पाकिस्तान को चटाई थी धूल

रिपोर्ट : राजकुमार जायसवाल

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *