गोपालगंज दलित पिटाई मामले पर सम्राट चौधरी ने कहा राजद के गुडे दलितो – सवर्णों को दबाने का काम कर रहे हैं, रूडी ने राजद को दलित-गरीब विरोधी बताया
गोपालगंज : जिले में वोट नही देने पर दलित की पिटाई मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है।इसको लेकर एनडीए हमलावर हो गई है। सम्राट चौधरी ने राजद पर दलित और सवर्णों को दबाने का आरोप लगाया तो सांसद रूडी ने भी राजद को दलित और गरीब विरोधी बताया।

दलित पिछड़ों को स्वर्ण समाज को दबाने का प्रयास कर रही राजद
गोपालगंज में राजद को वोट नहीं देने पर दलित परिवार की पिटाई के मामले पर सम्राट चौधरी का बयान लालू जी का गुंडा पूरे बिहार में आम लोगों दलित पिछड़ों को स्वर्ण समाज को दबाने का प्रयास कर रहा है। जबर्दस्ती सत्ता छीनना चाहता है बिहार की जनता ने तय कर लिया है 121 में से 100 सीट पर हमारी जीत होगी जो लोग अपराधी की तरह काम कर रहे हैं सबको जेल जाना होगा।
दलित और गरीब विरोधी राजद का यही चेहरा है, बोले बीजेपी सांसद
बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने गोपालगंज में राजद को वोट नहीं देने पर दलित परिवार की पिटाई के मामले पर कहा की राष्ट्रीय जनता दल दलित विरोधी गरीब विरोधी है। यही चेहरा लालू जी का पूरे बिहार में चर्चा है। चुनाव आयोग से कार्रवाई करने की अपील की।
सारण में दस से बारह सीटों पर होगी एनडीए की जीत
वोटिंग परसेंटेज बढा है महागठबंधन के तरफ से कहा जा रहा है कि युवा तेजस्वी के साथ है और बिहार में परिवर्तन हो रहा है इस पर राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि परिवर्तन तो यही है कि युवा और महिला सभी गरीब आज NDA के साथ है। सारण में 10 के 10 सीटों पर एनडीए की जीत हो रही है और यही महौल बिहार में है।
गलतफहमी में राहुल गांधी, जेनजी एनडीए के साथ
जेन जी को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि वोट चोरी हो रहा है इस पर राजीव प्रताप ने कहा कि राहुल गांधी को बिहार के जैन जी के बारे में जानकारी नहीं है और राहुल जी को गलतफहमी है कि भारत के जैन जी उसके साथ है। भारत के जेनजी मोदी के साथ है। NDA के साथ है इसलिए मुझे लगता है कि राहुल गांधी को बहुत गलतफहमी हो गई है। आज लोगों को भरोसा और विश्वास सिर्फ मोदी – नीतीश पर है।
ये भी पढ़े : पोलिंग प्रतिशत पर बोले सहनी, पुराने पैटर्न के अनुकूल है वोटिंग, चिराग पासवान ने कहा एनडीके प्रति जनता का बढ़ा रूझान
रणजीत कुमार की रिपोर्ट
Highlights


