बढ़े मतदान प्रतिशत पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने कहा – एनडीए के लिये घातक होगा परिणाम
पटना : बिहार चुनाव के पहले चरण में बढ़े मतदान प्रतिशत पर सियासी दलों में हलचल बढ गई है। हरेक पार्टी के अंदर ये चर्चा गरम है कि बढ़े मतदान प्रतिशत से किसे फायदा होगा। आज कांग्रेस राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने प्रेस वार्ता की और कहा कि बढ़े मतदान पर अपनी प्रतिक्रिया दी। प्रेसवार्ता में उनके साथ बिहार चुनाव प्रभारी और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला भी मौजूद थे।

बढ़ा पोलिंग प्रतिशत एनडीए के लिये घातक
इस बार अधिक मतदान हुआ है, जो एक बड़ा संकेत है — इतिहास बताता है कि जब भी वोटिंग बढ़ी है, सत्ता परिवर्तन हुआ है, इसलिए यह एनडीए के लिए घातक साबित हो सकती है।
मुख्यमंत्री के सवाल पर नीतीश से होगा घोखा
कांग्रेस सांसद ने कहा कि जब माननीय गृहमंत्री से जब पूछा गया कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा, तो उन्होंने जवाब देने से परहेज किया । इसका मतलब साफ है कि कहीं न कहीं नीतीश कुमार के साथ धोखा किया जा रहा है, क्योंकि इनका इतिहास रहा है — कहते कुछ हैं और करते कुछ और।
वहीं उन्होंने एनडीए सरकार पर हमला बोलते हुये कहा कि ये लालू राज को जंगल राज कहतेहै लेकिन अभी बिहार में अखंड जंगलराज बन गया है और जनता ने मन बना लिया है। इस बार का मतदान प्रतिशत भी उसी ओर ईशारा कर रहा है। सब कुछ 14 तारीख को साफ हो जायेगा।
ये भी पढ़े : बढे पोलिंग प्रतिशत पर बीजेपी में हलचल,अमित शाह पहुँचे बीजेपी कार्यालय, गहन मंत्रणा जारी
स्नेहा राय की रिपोर्ट
Highlights




































