रांची/दिल्ली: झारखंड कांग्रेस के मंत्री के राजू ने जानकारी दी है कि आगामी 14 जुलाई को दिल्ली में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी, जिसकी अध्यक्षता खुद राहुल गांधी करेंगे। इस बैठक में झारखंड के सभी कांग्रेस विधायक और मंत्री शामिल होंगे।
राजू ने बताया कि बैठक का उद्देश्य कांग्रेस पार्टी के संगठनात्मक ढांचे की प्रगति की समीक्षा करना है। इसके साथ ही यह भी देखा जाएगा कि कांग्रेस सार्वजनिक मुद्दों को लेकर कितनी सक्रियता से काम कर रही है। बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी सभी प्रतिनिधियों को मार्गदर्शन देंगे कि आगे किस तरह से संगठन को और मजबूत किया जाए और जनसमस्याओं पर गंभीरता से कार्य किया जाए।
राजू ने कहा, “यह समीक्षा बैठक जनता के भरोसे को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। राहुल गांधी जी स्वयं सभी विधायकों और मंत्रियों से संवाद करेंगे और रणनीति तय करेंगे।”
वहीं जब उनसे केंद्रीय मंत्री द्वारा झारखंड सरकार पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों के बारे में पूछा गया तो राजू ने कहा, “केवल आरोप लगाने से भ्रष्टाचार सिद्ध नहीं होता। अगर किसी के पास कोई सबूत है तो वे जांच एजेंसियों को दें। हमारी सरकार पारदर्शिता और जवाबदेही के सिद्धांत पर काम कर रही है।”
स्वास्थ्य मंत्री पर राजेश कश्यप द्वारा लगाए गए व्यक्तिगत आरोपों पर राजू ने कहा, “मैंने राजेश कश्यप की बात नहीं सुनी है, इसलिए उस पर टिप्पणी नहीं कर सकता।”
14 जुलाई की बैठक कांग्रेस की भावी रणनीति और संगठन की मजबूती के लिए एक अहम मोड़ साबित हो सकती है। झारखंड कांग्रेस के लिए यह अवसर होगा अपनी उपलब्धियों और चुनौतियों पर केंद्रीय नेतृत्व के साथ खुलकर विचार साझा करने का।