परशुराम जयंती पर तेजस्वी का सरकार पर तंज, यह है हमारा बिहार कभी पुल की चोरी हो जाती है तो कभी चूहा कतरता है पुल

परशुराम जयंती पर तेजस्वी का सरकार पर तंज, यह है हमारा बिहार कभी पुल की चोरी हो जाती है तो कभी चूहा कतरता है पुल

Patna– परशुराम जयंती पर शामिल होने पहुंचे तेजस्वी यादव ने कहा है कि हमारी कोशिश सबों को साथ लेकर चलने की है.

पिछले एमएलसी चुनाव में हमने पाचं सीटें भूमिहार समाज के दी थी, इसमें से तीन पर हमारे प्रत्याशी विजय रहें.

इससे साफ है कि यदि आप अपना हाथ बढ़ाएंगे तो लोग आपको नजदीक आएंगे.

तेजस्वी ने कहा कि आज कोई चुनाव नहीं है, लेकिन हम फिर भी आए है.

चरम पर है बिहार में भष्ट्राचार

एनडीए सरकार पर भष्ट्राचार का आरोप लगाते हुए तेजस्वी ने कहा कि बिहार की स्थिति काफी खराब है.

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में धांघली की खबर आती है.

भ्रष्टाचार चरम पर है. पुल की चोरी है, कभी बांध को चूहा कतर देता है. हालत यह है कि चूहे भी शराब पी रहे हैं.

मैट्रिक की परीक्षा में सनी लियोनी पास हो जाती है. लेकिन किसान को यूरिया नहीं मिल रहा.

रोजगार की खोज में मजदूरों को पलायन करना पड़ रहा है.

 पेट्रोल 100 के पार चला गया. कोरोना काल में लोगों की नौकरी और व्यवसाय चले गएं.

लेकिन, इसकी चिंता सरकार को नहीं है.

रिपोर्ट- शक्ति

तेजस्वी नीतीश मुलाकात पर चिराग का तंज, कहा सीएम की कुर्सी बचाने के लिए बना रहे हैं रणनीति

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *