पटना : जदयू कोटे से बिहार सरकार के मंत्री शीला मंडल ने आज पार्टी दफ्तर में मीडिया को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सीट शेयरिंग को लेकर हमारे नेता सीएम नीतीश कुमार तय करेंगे। कांग्रेस कितनी सीटों की मांग कर रहा है यह सभी नेता मिलकर बैठकर तय करेंगे।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मंत्री शीला मंडल ने कहा कि राम उनके पैदा होने से पहले आए हैं कि बाद में उनसे पहले पूछ लीजिए। सनातन धर्म आज नया नहीं है जो भी हिंदू है वह सनातन धर्म को मानता है।सोनिया गांधी के राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा नहीं जाने पर सब धर्म को मानने वाले लोग हैं और राम सबके हैं। अगर हम आपको नास्तिक कह दें तो आप नास्तिक थोड़े हो जाइएगा। उनके कहने से यह तय नहीं होता कि कौन धर्म को मानता है कि नहीं सभी धर्म को हम मानने वाले लोग हैं।
अविनाश सिंह की रिपोर्ट