जमशेदपुर: जमशेदपुर के परसुडीह के नामोटोला इलाके में बुधवार देर रात एक खौफनाक वारदात हुई। डेढ़ साल से किराए के घर में रह रहे साहेब मुखर्जी (38) ने अपनी पत्नी शिल्पी मुखर्जी (34) की गला रेतकर हत्या कर दी और फिर ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
पुलिस के अनुसार, साहेब ने घर में सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें लिखा कि वह बुधवार रात ड्यूटी पर गया था, लेकिन तबीयत खराब होने पर लौट आया। घर पहुंचकर उसने पत्नी को कथित रूप से बिना कपड़ों के वीडियो कॉल पर अपने सहकर्मी विवेक के साथ देखा। इस पर दोनों के बीच बहस हुई और गुस्से में साहेब ने चाकू से गला रेतने और लोहे के मूसल से वार कर शिल्पी की हत्या कर दी। इसके बाद घर से तीन किलोमीटर दूर सुंदरनगर के नांदुप के पास रेलवे ट्रैक पर जाकर ट्रेन के आगे कूद गया।
गुरुवार सुबह पुलिस ने नामोटोला स्थित घर के पहले तल्ले से शिल्पी का खून से लथपथ शव बरामद किया, वहीं रेलवे ट्रैक से साहेब का क्षत-विक्षत शव मिला। मौके से चाकू, मूसल, मोबाइल फोन और सुसाइड नोट बरामद किया गया।
दोनों पहले से शादीशुदा थे और तलाक के बाद परिवार की रजामंदी से दो साल पहले शादी की थी। शिल्पी चार महीने पहले पोटका सीएमसी में नर्स बनी थी, जबकि साहेब यूसीआईएल में प्राइवेट नौकरी करता था।
सुसाइड नोट में जिक्र किए गए विवेक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। विवेक ने अपना मोबाइल पुलिस को सौंपते हुए कहा कि घटना के दिन वह रांची में डॉक्टर से मिलने गया था। उसकी पत्नी और भाई ने भी बयान दिया कि दोनों में सिर्फ दोस्ती थी। पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों मामलों की जांच कर रही है।