पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को एक प्रेस कांफ्रेंस कर उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा पर दो दो वोटर आईडी कार्ड रखने का आरोप लगाया। तेजस्वी यादव ने कहा कि मुझे तो चुनाव आयोग ने नोटिस भेज दिया लेकिन उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा का नाम पटना के बांकीपुर और लखीसराय दो दो जगहों पर वोटर लिस्ट में है साथ ही उनके उम्र में भी अंतर है तो उनके ऊपर कार्रवाई क्यों की जा रही है। अपने ऊपर लगे आरोप पर उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने भी पलटवार किया है।
उन्होंने कहा कि जंगलराज के युवराज तेजस्वी यादव ने मेरे ऊपर दो वोटर आईडी कार्ड रखने का आरोप लगाया है तो मैं बता दूँ कि मैंने हमेशा एक ही जगह पर वोट किया है। पहले मेरा परिवार पटना में रहता था तो पटना में हमारा नाम वोटर लिस्ट में था। अप्रैल 2024 में हमने लखीसराय में अपना नाम जोड़ने और पटना से नाम हटाने के लिए आवेदन किया था। हमारे आवेदन को जून 2024 में रिजेक्ट कर दिया गया। इसके बाद हमने बीएलओ को घर बुला कर लिखित आवेदन दिया जिसकी प्राप्ति रसीद भी मेरे पास है। मैंने पिछली बार भी केवल लखीसराय में ही मतदान किया था और इस बार वही किया।
इसके साथ ही उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार में अभी चुनाव आयोग ने मतदाता पुनरीक्षण के बाद मसौदा सूची जारी किया है। अभी यह वोटर लिस्ट अंतिम वोटर लिस्ट नहीं है। चुनाव आयोग ने 1 सितंबर तक नाम जोड़ने और हटाने के लिए समय दिया है उसके बाद अंतिम सूची जारी की जाएगी। जिन्हें भी नाम को लेकर कोई आपत्ति है वे दर्ज करवा सकते हैं। जहां तक मेरा सवाल है, मैंने स्वयं 2024 में विलोपन का आवेदन दिया था, तो उसे 2025 में वापस क्यों रखूंगा? जबकि 05 अगस्त को ही दोबारा विलोपन का आवेदन दे दिया गया है।
यह भी पढ़ें – CM ने लगातार दूसरे महीने DBT माध्यम से जारी की सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि, कहा…
मेरे सभी शैक्षणिक दस्तावेजों से लेकर चुनावी हलफनामे तक, जन्मतिथि 05 जून 1967 दर्ज है। इसी आधार पर लखीसराय की मतदाता सूची में दर्ज 58 वर्ष की आयु पूरी तरह सही है। यह एक प्रशासनिक प्रक्रिया है और नाम जोड़ने से लेकर विलोपित करने तक की प्रक्रिया चुनाव आयोग द्वारा दिए गए समय तक लगातार चलती रहती है। इस पूरी प्रक्रिया में मैंने एक ईमानदार जनसेवक की भूमिका निभाई है और प्रशासन को हर स्तर पर सहयोग किया है। लेकिन तेजस्वी यादव, सच्चाई जानते हुए भी झूठ फैलाकर वही कर रहे हैं।
उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव को नसीहत दी कि ओछी राजनीति न करें। यह निंदनीय और भ्रम फैलता है। उन्होंने तेजस्वी पर हमला बोलते हुए कहा कि RJD के युवराज तेजस्वी यादव खुद अलग EPIC नंबर बोलते हैं और दूसरे नंबर से वोट डालते हैं, फिर भी उपदेश देने खड़े हो जाते हैं।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा को अब तक नोटिस क्यों नहीं? कांग्रेस ने कहा…
पटना से विवेक रंजन पांडेय की रिपोर्ट