स्वामी विवेकानंद की जंयती पर बोले सम्राट चौधरी- नरेंद्र मोदी भारत को बना रहे है विश्व गुरु
पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री (गृह) श्री सम्राट चौधरी ने कहा-बिहार देश का सबसे युवा प्रदेश है और यही इसकी सबसे बड़ी ताकत है।
बिहार की 50 प्रतिशत से अधिक आबादी 45 वर्ष से कम, बिहार फिर लिख रहा देश के विकास की गाथा
स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम आध्यात्मिक दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज भी बिहार की 50 प्रतिशत से अधिक आबादी 45 वर्ष से कम उम्र की है। यह वही प्रदेश है जिसने इतिहास में मगध की स्थापना कर देश को स्वर्ण युग दिया और आज भी देश को ऊर्जा देने का काम कर रहा है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार की युवा शक्ति ने हर दौर में भारत को खड़ा किया है-चाहे वह मगध का गौरवशाली इतिहास हो, लोकतंत्र की जननी बनने का गौरव हो या आज़ादी के बाद छात्रों के सबसे बड़े आंदोलन की बात हो। इसी धरती से लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने संपूर्ण क्रांति का आह्वान किया था।

बिहार का गौरवशाली इतिहास, मगध की स्थापना कर देश को दिया था स्वर्ण युग
स्वामी विवेकानंद का उल्लेख करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि उनका बचपन का नाम नरेंद्र था और उन्होंने 21वीं सदी में भारत के फिर से विश्वगुरु बनने की भविष्यवाणी की थी। श्री चौधरी ने कहा कि तब उन्होंने यह कल्पना नहीं की गई होगी कि 21वीं सदी में भारत को श्रेष्ठता की ओर ले जाने वाला नेतृत्व भी नरेंद्र मोदी नाम का ही व्यक्ति कर रहा होगा।

पुलिस बिना किसी राजनीतिक हस्तक्षेप के कर रही है काम, अपराध रूपी कचरे की हो रही है सफाई
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार पुलिस बिना किसी राजनीतिक हस्तक्षेप के अपना काम कर रही है। अपराधी रूपी कचरे की सफाई हो रही है व्यवस्था को और मजबूत किया जा रहा है।शरी चौधरी ने कहा कि पुलिस के कार्य में जहां हस्तक्षेप होता है वहीं व्यवस्था बिगड़ती है। इसलिए सबका दायित्व है कि सब अपना-अपना काम करें।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बदल रहा बिहार
बिहार के आर्थिक विकास का जिक्र करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि जब वे पहली बार सदन में आए थे, तब बिहार का बजट मात्र 6 हजार करोड़ रुपये था। उस समय बिहार की 87 प्रतिशत आय झारखंड से आती थी और केवल 13 प्रतिशत आय अपनी थी। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में आज बिहार पूरी तरह बदल चुका है। वर्तमान में राज्य का बजट 3 लाख 17 हजार करोड़ रुपये से अधिक हो गया है, जो अपने आप में ऐतिहासिक उपलब्धि है।
अगले पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य
बिहार सरकार ने हर परिवार को 125 यूनिट बिजली मुफ्त दे रही है। वहीं रोजगार को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में 50 लाख से अधिक लोगों को रोजगार दिया गया है और अगले पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को रोजगार और नौकरी देने का लक्ष्य रखा गया है।
बिहारी युवा बन रहे कुशल और आत्मनिर्भर
इसके लिए युवा कौशल विकास विभाग का गठन किया गया है, ताकि बिहार का युवा कुशल और आत्मनिर्भर बने और मजबूरी में पलायन न करे। उन्होंने कहा कि आज बिहार में इंफ्रास्ट्रक्चर, निवेश, मरीन ड्राइव, बिजली भंडारण, पावर स्टोरेज और औद्योगिक विकास जैसे क्षेत्रों में तेज़ी से काम हो रहा है।
बिहार का गौरव रहे विक्रमशिला विश्वविद्यालय का होगा निर्माण
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार का गौरव नालंदा को फिर से स्थापित किया गया है और अब अगला लक्ष्य विक्रमशिला विश्वविद्यालय है, जिसका निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। कार्यक्रम के अंत में श्री चौधरी ने कहा कि बिहार आगे बढ़ रहा है, समृद्धि की ओर बढ़ रहा है। बिहार का भविष्य हमारे युवा हैं।
Highlights

