पटना : संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पूरा देश मना रहा है. इस दौरान आरजेडी प्रदेश कार्यालय में भी संविधान निर्माता बाबा साहब की पुण्यतिथि मनाई गई. प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के नेतृत्व में आरजेडी नेताओं ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने मीडिया से करते हुए बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी संविधान निर्माता के संविधान को बदलने की कोशिश कर रही है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह देश में लोकतंत्र स्थापित है और लोकतंत्र में कोई अपना तंत्र लागू नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि तीन कृषि कानून को किसानों को आगे केंद्र सरकार को झुकना पड़ा था इसलिए याद रखे संविधान के साथ यदि बीजेपी छेड़छाड़ करेगी तो देशवासी माफ नहीं करेंगे.
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर भी हमला बोलते हुए कहा कि जिस संविधान के संशोधन करने की बात उन्होंने की थी भारतीय जनता पार्टी करना शुरू कर दी है. वहीं भाजपा सांसद द्वारा अयोध्या के बाद मथुरा को लेकर दिए जा रहे हैं बयान पर प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा पागलपन की निशानी है जो लोग इस तरह की बात करते हैं आस्था के साथ बीजेपी हमेशा से हैं खिलवाड़ करती है. साथ ही जेडीयू विधायक गोपाल मंडल द्वारा जेडीयू सांसद अजय मंडल पर शराब बेचे जाने के आरोप को लेकर प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि सरकार शराबबंदी करके एक समानांतर अर्थव्यवस्था खड़ा कर ली है.
रिपोर्ट : रोबिन/शक्ति