पटना: लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर मंगलवार को खगड़िया के अलौली प्रखंड अंतर्गत शहरबन्नी गांव में कार्यक्रम आयोजित की जाएगी। पुण्यतिथि में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान भी शामिल होंगे। कार्यक्रम को लेकर स्थानीय कार्यकर्ताओं ने पूरी तैयारी कर ली है।
मामले में लोजपा(रा) के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता राजेश भट्ट ने बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान की पुण्यतिथि समारोह उनके पैतृक गांव में आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान भी शामिल होंगे। कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम के दौरान राज्य के सभी पदाधिकारी, जिलों के जिलाध्यक्ष और कार्यकर्ता शामिल होंगे।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- CM Nitish को कहा बुजुर्ग तो मनीष वर्मा ने पूछा ‘जवान लोग कहां हैं?’
LJP LJP
LJP