सूत्रों के हवाले से आ रही खबर
पटना : जगदानंद सिंह का इस्तीफा – बिहार की राजनीतिक गलियारों से बड़ी खबर आ रही है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने इस्तीफा दे दिया है.
उन्होंने ये इस्तीफा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को भेजा है.
हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
वहीं जगदानंद सिंह के पार्टी कार्यालय में नहीं आने से कार्यकर्ताओं में मायूसी देखी जा रही है.
डेढ़ महीने बाद पटना लौटे जगदानंद सिंह
राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह करीब डेढ़ महीने के बाद पटना लौटे, लेकिन वे राजद कार्यालय नहीं आये.
पटना पहुंचकर जगदानंद सिंह अस्पताल गए और अपना चेकअप कराया फिर अपने आवास लौट गए.
जगदानंद सिंह के पार्टी कार्यालय नहीं पहुंचने को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच चर्चा का बाजार गर्म है.
बताया जाता है कि उनकी नाराजगी लगातार बनी हुई है. करीब डेढ़ महीने से जगदानंद सिंह अपने गांव में ही रह रहे थे.
पिछले दिनों डेढ़ महीने के बाद जगदानंद सिंह पटना लौटे जरूर पर राजद कार्यालय नहीं आये.
बेटे सुधाकर सिंह के इस्तीफे के बाद से चल रहे हैं नाराज
कहा जा रहा है कि बेटे सुधाकर सिंह के मंत्री पद से इस्तीफे के बाद से ही जगदानंद सिंह नाराज चल रहे हैं.
बेटे के इस्तीफे के बाद दिल्ली में राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई. बैठक के दौरान
लालू प्रसाद यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया तब भी जगदानंद सिंह दिल्ली नहीं गए.
जबकि उससे पहले पटना में लालू प्रसाद यादव ने कहा था कि जगदानंद सिंह पार्टी और
कार्यालय को अच्छी तरीके से चला रहे हैं. राजनीतिक का उनका लंबा अनुभव है.
राजद कार्यालय में इंतजार करते रहे नेता
जगदानंद सिंह के पटना पहुंचने की खबर पहुंचते ही राजद कार्यालय में लोगों का पहुंचना शुरू हो गया.
जगदानंद सिंह के पटना पहुंचने की खबर मिलने के बाद राजद नेता वृषण पटेल और
विजय नारायण चौधरी कार्यालय पहुंच गए. शाम तक सभी जगदानंद सिंह का इंतजार करते रहे
पर जगदानंद सिंह राजद कार्यालय नहीं पहुंचे, जिससे जगदानंद सिंह को राजद ऑफिस पहुंचने
को लेकर चर्चा शुरू हो गई कि वो ऑफिस आएंगे या नहीं.
जगदानंद सिंह का इस्तीफा – तेजस्वी ने मंगाए संगठन के कागजात
राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के पिछले डेढ़ महीने से राजद कार्यालय नहीं पहुंचने के बाद सूत्रों से
जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक तेजस्वी ने कार्यालय और संगठन से जुड़े सभी कागजातों को
डिप्टी सीएम के कार्यालय 10 सर्कुलर रोड मंगवाया है. संगठन, प्रखण्ड अध्यक्ष और जिला से
संबंधित सभी कागजातों को मंगवाकर जल्द फैसला लेने पर काम शुरू किया जाएगा.
गौरतलब है कि राजद का प्रदेश अध्यक्ष के चुने जाने को करीब दो महीना होने को है
पर अब तक किसी जिलाध्यक्ष का चुनाव नहीं हो पाया है.
रिपोर्ट: राजीव कमल
हेमंत सरकार के खिलाफ भाजपा का जनाक्रोश धरना
Highlights