मुजफ्फरपुर: सावन की अंतिम सोमवारी के अवसर पर मुजफ्फरपुर के गरीबनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। रविवार की देर रात से ही श्रद्धालु जलार्पण के लिए मंदिर पहुंचने लगे। श्रद्धालुओं के आने के साथ ही पूरा इलाका बोलबम और हर हर महादेव के जयकारे से गूंज उठा। श्रद्धालु हाजीपुर स्थित पहलेजा घाट से जल लेकर पैदल ही जलार्पण के लिए पहुंचे। सावन के अंतिम सोमवारी के अवसर पर पूरा क्षेत्र भक्तिमय रहा और सड़कों पर सिर्फ शिवभक्त नजर आ रहे थे।
बाबा गरीबनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक ने बताया कि अंतिम सोमवारी को लेकर रविवार की सुबह चार बजे मंदिर का पट खोल दिया गया था। श्रद्धालु रात के 12 बजे से पहुंचने लगे थे और मंदिर का पट खुलने के बाद से लगातार जलार्पण कर रहे हैं। रविवार को भी भक्तों की भारी भीड़ रही और रात नौ बजे तक भक्त जलार्पण करते रहे। इसके बाद अरघा पर जलाभिषेक शुरू किया गया जो सोमवार की देर रात चलेगा।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- खगड़िया में अवैध Mini Gun Factory का उद्भेदन, 3 गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर से संतोष कुमार की रिपोर्ट
Sawan Sawan
Sawan
Highlights


