मोतिहारी : मोतिहारी में राह चलती एक लड़की के साथ एक युवक ने बीच सड़क पर रेप की घटना को अंजाम दिया। मौके पर पहुंची भीड़ ने आरोपी युवक को पकड़ के पहले जमकर पिटाई की फिर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना मोतिहारी के बंजरिया थाना क्षेत्र की है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है की पीड़िता सुगौली थाना क्षेत्र की रहने वाली है, जो की अपने भाई के साथ बाइक से मोतिहारी जा रही थी।
शौच के लिए गई लड़की कुछ दूर अलग गई, तभी आरोपी सकिल अख्तर उसे पकड़ लिया और किया गंदा काम
आपको बता दें कि इसी बीच बंजरिया थाना क्षेत्र के सिसवनिया के पास शौच के लिए गई लड़की कुछ दूर अलग गई तभी आरोपी सकिल अख्तर उसे पकड़ लिया। मुंह दबाकर उसके साथ सड़क पर ही रेप कर दिया। उसके चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग और उसका भाई दौड़ कर आया और उस हैवान से उसे बचाया। तबतक वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और आरोपी की पिटाई शुरू कर दिया। इसी बीच डायल-112 की टीम मौके पर पहुंच गई और आरोपी को भीड़ से बचाकर गाड़ी में बैठाया। उसके बाद बेकाबू भीड़ को समझा-बुझाकर मामला को शांत कराया आरोपी को थाना ले गए। पीड़ित लड़की को मेडिकल के लिए सदर अस्पताल ले गए। मेडिकल के बाद आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
राह चलती लड़की से रेप का मामला सामने आया था – बंजरिया थानाध्यक्ष रमेश महतो
बंजरिया थानाध्यक्ष रमेश महतो ने बताया कि एक राह चलती लड़की से रेप का मामला सामने आया था। जिसमें त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी थाना क्षेत्र के सिसवनिया गांव का शकील अख्तर के रूप में हुई है। जिसे रेप के मामले में न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
मोतिहारी में जमीनी विवाद ने लिया खूनी रूप, पाटीदारों के बीच जमकर हुई मारपीट, कई घायल
मोतिहारी के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के सिसवा बसंत गांव में जमीन को लेकर दो पाटीदारों के बीच पुराना विवाद रविवार को हिंसक झड़प में तब्दील हो गया। दोनों पक्षों में लाठी-डंडे से जमकर मारपीट हुई, जिसमें कई लोगों के घायल होने की सूचना है। घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हस्तक्षेप कर झगड़ा शांत कराया। पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) में भर्ती कराया, जहां से दो घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।

पिछले 3 वर्षों से लगभग छह कट्ठा जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा है
जानकारी के अनुसार, सिसवा बसंत गांव के सोनेलाल राय और राकेश राय के बीच पिछले तीन वर्षों से लगभग छह कट्ठा जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा है। इस मामले को लेकर पहले भी कल्याणपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है। डायल 112 की टीम अब तक 10 से अधिक बार मौके पर जाकर झगड़े को सुलझाने का प्रयास कर चुकी है, लेकिन दोनों पक्ष किसी समाधान को तैयार नहीं हुए। रविवार को एक बार फिर इसी जमीन विवाद को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। पहले कहासुनी हुई और फिर मामला मारपीट तक पहुंच गया। लाठी-डंडों से हुए इस संघर्ष में दोनों तरफ से कई लोगों को चोटें आईं, कुछ के सिर में गंभीर चोटें हैं तो कुछ के हाथ-पैर टूट गए।
2 पाटीदारों के बीच पुराने जमीन विवाद को लेकर मारपीट हुई है
कल्याणपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि दो पाटीदारों के बीच पुराने जमीन विवाद को लेकर मारपीट हुई है। कई लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलते ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े : पिता ने अपनी पुत्री से कई बार किया दुष्कर्म, थानाध्यक्ष बोले- कर लो सुलह
सोहराब आलम की रिपोर्ट
Highlights