नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर समाहरणालय परिसर में स्कूली छात्रों की प्रभात फेरी को अधीक्षक, मद्य निषेध मनोज कुमार सिंह तथा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर समाहरणालय परिसर में स्कूली छात्रों की प्रभात फेरी को अधीक्षक, मद्य निषेध मनोज कुमार सिंह तथा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

समस्तीपुर : नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर बुधवार को समाहरणालय परिसर से समस्तीपुर प्रखंड के सभी मध्य एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लगभग 1200 से अधिक छात्र-छात्राओं द्वारा भव्य प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी को अधीक्षक, मद्य निषेध मनोज कुमार सिंह तथा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सर्व शिक्षा अभियान जमालुद्दीन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

9b315cf7 4275 44ef 8bca 48481659603a 22Scope News
यह प्रभात फेरी समाहरणालय परिसर से शुरू होकर बस स्टैंड, ताजपुर रोड, आर.एस.बी. इंटर स्कूल के रास्ते से काशीपुर होते हुए पटेल मैदान में जाकर संपन्न हुई। बच्चों की लंबी कतारों और जोशीले नारों ने पूरे मार्ग को नशा-मुक्ति के संदेश से गुंजायमान कर दिया।

वीडियो देखे…

मजबूत समाज के निर्माण के लिये युवाओं को जागरूक करने की आवश्यकता

प्रभात फेरी में बच्चों के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों तथा खिलाड़ियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मौके पर डीपीओ एसएसए एवं अधीक्षक मद्य निषेध ने कहा कि नशा समाज को खोखला करने वाली बुराई है, इसलिए युवाओं को जागरूक कर मजबूत और स्वस्थ समाज का निर्माण करना अत्यंत आवश्यक है।

वीडियो देखे…

छात्रों को नशा के दुष्परिणामों से बचने के लिए किया प्रेरित

उन्होंने छात्रों के उत्साह की सराहना करते हुए इसे सामाजिक बदलाव की सकारात्मक शुरुआत बताया। प्रभात फेरी के दौरान बच्चों ने ऊर्जा और उत्साह के साथ नारे लगाते हुए लोगों को नशा छोड़ने और इसके दुष्परिणामों से बचने के लिए प्रेरित किया। पूरे आयोजन का माहौल जागरूकता, जोश और सामाजिक एकता से परिपूर्ण रहा।

इस कार्यक्रम के सफल संचालन में सहायक पंकज कुमार सिन्हा, शिक्षक सुभीत कुमार सिंह, मंगलेश कुमार, ऋतुराज जायसवाल, विकास विशाल, प्रधानाध्यापक विजय कुमार, ललित कुमार घोष एवं अशोक कुमार साह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

ये भी पढ़े : चलती ट्रेन में बच्चा सहित चढ़ने की लापरवाही पड़ी भारी, आरपीएफ जवान ने बचाई जान

आलोक कुमार की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img