गिरिडीहः स्वतंत्रता दिवस पर हर्षोल्लास के बीच नगर निगम, गिरिडीह ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वार्ड संख्या-36 में 521, वार्ड संख्या-13 सितलपुर में 3, वार्ड संख्या-11 सिहोडिह में 21 आवासों में लाभूकों को गृह प्रवेश करवाया।
डिप्टी मेयर प्रकाश राम, वार्ड पार्षद सोमर मरांडी, वार्ड पार्षद अशोक राम और गृह स्वामी के हाथों फीता काटकर ढोल नगाड़ों के साथ घर में प्रवेश करवाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर निगम आवास योजना के नोडल पदाधिकारी दीपक कुमार, सिटी मैनेजर रिचर्ड् बेनसन कांडुलना, विशाल सुमन, कुमार शुभम भाजपा नेता संजीत सिंह पप्पू, बबलू कुमार, बबलू शर्मा, प्रमोद स्वर्णकार सहित वार्ड के जनता मौजूद थे।
सेवन स्टार्स अकादमी Seven Stars Academy में धुमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस