पटना : बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन महागठबंधन के तमाम विधायक विरोध करते नजर आए। वहीं राजद विधायक मुकेश कुमार रोशन आंख पर काली पट्टी बांधकर सदन पहुंचे। उन्होंने कहा कि हमें कुछ दिखता नहीं है या सुशासन के राज है। सुशासन के राज में कुछ दिखता नहीं है। बिहार में स्कूली बच्चों के द्वारा शराब बेचवायी जा रही है। राजद विधायक ने कहा कि बिहार में बढ़ते क्राइम इसके साथ शराबबंदी को लेकर कहा कि नीतीश कुमार के कुछ दिखता नहीं है।
वक्फ बोर्ड बिल को लेकर बिहार विधानमंडल सत्र के तीसरे दिन भी जमकर हंगामा हुआ। विपक्ष जहां जमकर हंगामा करते हुए वक्फ बिल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर अपना स्टैंड क्लियर करने की बात कह रहा है। वहीं जदयू एमएलसी सह मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने साफतौर पर कहा कि सरकार का स्टैंड क्लियर है। नीतीश कुमार ने जो काम किया है वह सबके सामने है।
यह भी देखें :
वहीं राजद विधायक मुकेश रोशन के आंखों पर पट्टी बांधने को लेकर कहा कि शायद उन्हें मोतियाबिंद हो गया है, इसलिए उन्होंने आंखों पर पट्टी बांधा है। आंखों पर काला चश्मा किस समय लगता है। जब मोतियाबिंद होता है तभी आंखों पर काला चश्मा लगता है। जब विपक्ष के विधायक ने काला पट्टी लगाया है तो इसका साफ मतलब है कि उन्हें मोतियाबिंद है। हमारे इंदिरा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (IGIMS) आंखों के अच्छे हॉस्पिटल हैं। डॉक्टर मनीष मंडल इसके सुपरिंटेंडेंट है। अगर उन्हें कोई दिक्कत है तो हम उन्हें आंखों का इलाज करवाने में उनकी सहायता कर सकते हैं।
यह भी पढ़े : Vidhan Sabha: 65% आरक्षण की मांग और स्मार्ट मीटर का विरोध, तेजस्वी ने विधायकों के साथ…
विवेक रंजन और महीप राज की रिपोर्ट