Friday, September 26, 2025

Related Posts

वक्फ संसोधन बिल पर राबड़ी ने कहा- यह मुसलमानों के खिलाफ

पटना : बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज यानी बुधवार को तीसरा दिन है। सदन की कार्यवाही से पहले विधानसभा परिसर में बैनर-पोस्टर लेकर महागठबंधन के विधायकों ने वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। दूसरे सत्र के शुरू होने के बाद विपक्ष के हंगामा के बाद दोनों सदनों की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है। राजद विधायक व मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम साहिन ने कहा कि यह विधेयक केंद्र सरकार वापस ले। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस पर चुप्पी तोड़ें। विधानसभा से खिलाफ में प्रस्ताव पारित करें। वक्फ की संपत्ति केंद्र सरकार हड़पना चाहती है।

वक्फ संसोधन बिल-2024 को लेकर विपक्ष लगातार तीन दिनों से विरोध कर रहा है। इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री व विधान परिषद में विपक्ष के नेता राबड़ी देवी ने कहा कि हमारा काम मना करना और रोकना है। वो करे न करे यह उनकी बात है। आपको लगता है कि ये मुसलमानों के खिलाफ बिल लाया गया है। इस सवाल के जवाब में राबड़ी ने कहा कि वह समझेंगे न, वह तो बिहार में रहते हैं, हम भी बिहार में रहते हैं। लोग समझेगा, पार्टी उनका समझेगा, बीजेपी समझेगा। सबको बिहार में ही रहना है।

यह भी देखें :

मिथिलांचल राज्य बनाने की मांग राबड़ी देवी ने सदन में की है। उसको लेकर राबड़ी ने कहा कि वह लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दे रहे थे। कल यानी 26 नवंबर को संविधान दिवस के दिन मैथिली भाषा में भी संविधान आपको पढ़ने को मिलेगा। राबड़ी ने कहा कि यह तो बहुत ही बढ़िया है, हम भी खुश हैं। सभी भाषा को शामिल होना चाहिए लेकिन मिथिला राजधानी बनाना चाहिए।

यह भी पढ़े : तेजस्वी ने वक्फ बिल को बताया असंवैधानिक, कहा- अपनी गलती सुधार लें मुख्यमंत्री

महीप राज की रिपोर्ट

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe