Ranchi: धुर्वा थाना क्षेत्र में छिनतई का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बैंक से पैसे निकालने के बाद महिला से छिनतई हुई। महिला की पहचान बिंदु देवी के रूप में हुई है। पैसे निकालने वह अपने देवर के साथ धुर्वा स्थित एसबीआई बैंक पहुंची थी। पैसे निकालने के बाद जाने के क्रम में बाइक सवार अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया।
Ranchi: महिला से डेढ़ लाख रुपये छिनतई
जानकारी के अनुसार, महिला अपनी बेटी के नर्सिंग में एडमिशन को लेकर बैंक से रुपये निकालने आई थी। उसी दौरान धुर्वा थाना के बगल में बैंक के पास बाइक सवार अपराधियों ने उनसे डेढ़ लाख रुपये छीनकर फरार हो गया। महिला ने घटना की शिकायत पुलिस थाने में की है। इसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
अलिशा रानी की रिपोर्ट
Highlights