रांची: पंडरा ओपी क्षेत्र के रातू रोड हेडल रोड नंबर 02 निवासी 35 वर्षीय व्यवसायी राहुल गुप्ता से टीपीसी उग्रवादी राहुल के नाम पर धमकी देते हुए एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गयी है. घटना को लेकर व्यवसायी ने पंडरा ओपी में केस दर्ज कराया है, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच कर रही है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना के उद्भेदन के लिए सोनियर पुलिस अधिकारियों ने सिटी एसपी राजकुमार मेहता नेतृत्व में एक टीम गठित की है, व्यवसायी ने पुलिस को बताया है कि वह एफएमसीजी कंपनी आइटीसी लिमिटेड के उत्पाद जैसे आशीर्वाद आटा सनफोस्ट बिस्कुट, चिप्स और अन्य वस्तुओं के वितरक है, उनका कार्य क्षेत्र पंडरा, रातू ठाकुरगांव, खलारी, बेड़ी, नगड़ो, मांडर चान्हो और ओरमांझी और आसपास का इलाका है.
14 अक्तूबर की शाम 5:40 बजे उन्हें एक मोबाइल नंबर से दो बार व्हाट्सएप कॉल आयी थी, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की तीसरी चार कॉल आयी तो उन्होंने रिसीव कर ली. फोन करनेवाले ने कहा मैं उग्रवादी संगठनटीपीसी का राहुल गंझू बोल रहा हूँ.
मैं आपके ऑफिस का पता भी जानता हूँ, आपकी गाड़ी जिन इलाके में सप्लाई के लिए जाती है, उसकी भी पूरी जानकारी है. इस पर व्यवसायी ने पूछा आपने फोन क्यों किया है? तब फोन करनेवाले ने जवाब दिया पैसे के लिए, मुझे 1 एक करोड़ रंगदारी चाहिए, व्यवसायी ने पूछा कहाँ से बोल रहे हो? तब उसने अपना पता बुदम बताया.
इसके बाद व्यवसायी ने कॉल काट द. 16 अक्तूबर को व्यवसायी को दोबारा कॉल आयी, तो उन्होंने नंबर को बना दिया.