सिमडेगा: स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखण्ड सरकार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार सिमडेगा के संयुक्त तत्त्वावधान में एक दिवसीय विधिक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में “लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012” पर चर्चा होगी।
मुख्य अतिथियों का जोरदार तरीके से किया गया स्वागत
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखण्ड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति अनुभा रावत चौधरी, राँची-सह-प्रशासनिक न्यायाधीश एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव के रवि कुमार मौजूद रहे। मुख्य अतिथियों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया।
ये भी पढ़ें- कुएं से मिला युवक का शव, नशे की हालत में गिरने का आशंका
कार्यक्रम की शुरुआत न्यायमूर्ति अनुभा रावत चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया। जिसके बाद बच्चों ने मंच से झारखंडी कला संस्कृति का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के बाद जस्टिस अनुभा चौधरी ने बच्चों से मुलाकात करते हुए उनसे बाते की।
