मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत एकदिवसीय उन्मुखीकरण व प्रथम किश्त वितरण समारोह

पटना : पटना के बापू सभागार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत एकदिवसीय उन्मुखीकरण एवं प्रथम किश्त वितरण समारोह का आयोजन किया जा रहा है। सीएम नीतीश के अलावा मंत्री विजय कुमार चौधरी सहित कई अधिकारी मौजूद हैं। समारोह में नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में जातीय गणना हमने कराया। कोई भी जाति का हो उसके उथान के लिए काम करेंगें। विधानसभा से कानून पास हो गया है। गवर्नर के पास हस्ताक्षर के लिए गया हुआ है। उम्मीद है आज ही हस्ताक्षर हो जाएगा। नीतीश ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा जल्द से जल्द मिले। नीतीश कुमार ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि विशेष राज्य का दर्जा के लिए जल्द मुवमेंट शुरू करेंगे।

नीतीश कुमार ने उद्यमी योजना की तारीफ की। आज उद्यमी योजना के अंतर्गत भूत लोगों को रोजगार मिल रहा है। 2018 में इसकी शुरुआत की गई थी। 2018 में शुरू किया तो खुशी हुई थी फिर हमने 2020 में इसे और बढ़ा दिया। उद्यमी योजना के तहत महिला उद्यमी योजना और युवा योजना भी शुरू किया। हमने सभी उद्यमी को पांच लाख या अनुदान दिया और मात्र एक प्रतिशत ब्याज सिर्फ देना है। हमने रोजगार ऋण योजना भी चलाई। जो अल्पसंख्यक वर्ग के लोग है उनको भी लाभ दिया। बाद में हमने इसे सात निश्चय पार्ट-2 में जोड़ दिया। हमने पांच लाख या योगदान और पांच लाख का ऋण दिया।

वहीं सीएम नीतीश मंत्री जमा खान पर भड़क गए। वहीं जमा खान के अनुपस्थिति पर नीतीश भड़क उठे। उन्होंने कहा कि मंत्री जमा खान कहां है पटना से बाहर गए हैं क्या। वहीं कहा कि जब आएंगे तो बैठ के उनको समझाएंगे। हम आग्रह करेंगे कि ये उद्यमी योजना का काम तेजी से चले। हम चाहते हैं कि लोग खूब लाभ ले और आगे बढ़े। वहीं मीडिया पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि मीडिया वाले बिहार सरकार के बारे में कुछ थोड़े लिखेंगे। केंद्र सरकार कोई भी काम करे तो खूब छपता है। बिहार सरकार चाहती है लड़का हो या लड़की सब लोग इसका लाभ लें। वहीं उद्योग मंत्री को कहा कि मेरा बात माने तो जल्दी काम होगा। पहले कुछ था क्या, हम जबसे आए हैं तबसे काम कर रहे हैं।

सीएम नीतीश ने कहा कि हम बिहार में घूमता हूं तो अब सब लोग हमें पहचानते हैं। हमने जातीय आधारित गणना कराया और साथ ही आर्थिक गणना भी कराया। हमने इससे लोगों का फायदा कराया। जिस दिन राज्यपाल दस्तखत कर देंगे उस दिन आरक्षण लागू हो जाएगा। केंद्र सरकार कोई योजना नहीं बनाती है केवल प्रचार करती है। अगर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिल जाएगा तो बिहार बहुत आगे बढ़ेगा। अब हम हर जगह विशेष राज्य के दर्जे की मांग करेंगे अगर वो नहीं देते तो बिहार का वो विकास नहीं चाहते हैं। हम फिर से बिहार का दौरा करेंगे। बाकी जो काम कम करता है उसी का प्रचार होता है।

अविनाश सिंह की रिपोर्ट

https://22scope.com 

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: