‘हर थाली में बिहारी तरकारी’
पटना : ‘हर थाली में बिहारी तरकारी’ के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में सहकारिता विभाग निरंतर प्रयासरत है। इस लक्ष्य को मूर्त रूप देने के उद्देश्य से आज यानी 15 सितंबर को ऊर्जा ऑडिटोरियम पटना में बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन लिमिटेड (वेजफेड) द्वारा प्राथमिक सब्जी उत्पादक समिति लिमिटेड (PVCS) को सशक्त बनाने हेतु एकदिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें राज्य के सभी पीवीसीएस के अध्यक्ष सहित सहकारिता विभाग के पदाधिकारीगण ने भाग लिया।
मंत्री प्रेम कुमार ने आधारभूत संरचना निर्माण का ऑनलाइन माध्यम से किया शिलान्यास
आपको बता दें कि आज के एकदिवसीय प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला का उद्घाटन सहकारिता विभाग के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार द्वारा किया गया। मटिहानी (बेगूसराय), तेघड़ा (बेगूसराय), एकंगरसराय (नालंदा) एवं ताजपुर (समस्तीपुर) में प्याज भंडारण हेतु गोदाम निर्माण एवं बाढ़ (पटना), ताजपुर (समस्तीपुर), हिलसा (नालंदा), विद्यापति (समस्तीपुर) एवं बिहियां (भोजपुर) में पीवीसीएस के आधारभूत संरचना निर्माण का ऑनलाइन माध्यम से शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि राज्य में सब्जी उत्पादक किसानों को प्राथमिक सब्जी उत्पादक समिति लिमिटेड (PVCS) के माध्यम से संगठित कर उन्हे न केवल उन्नत तकनीक व बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं, बल्कि बाजार तक उनकी सीधी पहुंच रही है।
यह भी पढ़े : ‘विकास मित्रों को अब मिलेगा सरकारी कर्मियों की तर्ज पर दुर्घटना बीमा का लाभ’
Highlights