सिमडेगा में सड़क हादसे में एक की मौत, एक गंभीर घायल

सड़क हादसे

सिमडेगा. कोलेबिरा थाना क्षेत्र के बाघचंडी के पास सड़क हादसे में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से एक की प्राथमिक उपचार के दौरान ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस मामले की कार्रवाई में जुट गई है।

सिमडेगा में सड़क हादसे में एक की मौत

बताया जा रहा है कि खैरण टोली निवासी सदाब और अलीम एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बाइक से बानो की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान बाघचंडी के पास उनकी बाइक तीखा मोड़ होने के कारण स्लीप होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद दोनों घायलों को कोलेबिरा अस्पताल लाया गया। जहां उनमें से सदाब की इलाज के क्रम में मौत हो गई। वहीं दूसरे घायल अलीम को प्राथमिक इलाज करने के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

बता दें कि, कोलेबिरा मनोहरपुर रोड का निर्माण कार्य हो रहा है। निर्माण कार्य में लापरवाही और निर्माण कार्य काफी धीमी होने से आने-जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। इन समस्याओं को लेकर पूर्व में कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोनगाड़ी ने आवाज उठाई थी।

कुछ दिन पहले कोलेबिरा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी और जलडेगा के सांसद प्रतिनिधि सूजन मुंडा, सांसद प्रतिनिधि चिंतामणि कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक इंदवार, भाजपा एसटी मोर्चा जिला मंत्री मुनेश्वर तिर्की और भाजपा प्रतिनिधि मंडल कोलेबिरा के द्वारा निर्माण कार्य में लापरवाही को लेकर कोलेबिरा थाना में संवेदक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गयी थी।

Share with family and friends: